Home » Chaibasa Liquor Raid : जंगल में चल रही शराब भट्टी ध्वस्त, 120 लीटर देसी शराब बरामद, तीन पर मुकदमा दर्ज

Chaibasa Liquor Raid : जंगल में चल रही शराब भट्टी ध्वस्त, 120 लीटर देसी शराब बरामद, तीन पर मुकदमा दर्ज

Jharkhand Hindi News : सूचना के आधार पर टीम का गठन कर चलाया गया छापामारी अभियान। अवैध शराब भट्टी चलाने वाला संचालक भागने में सफल

by Rajeshwar Pandey
Chaibasa Liquor Raid
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : पश्चिम सिंहभूम जिले के हाट गम्हरिया थाना क्षेत्र में उत्पाद विभाग ने अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जंगल में चल रही देसी शराब की भट्टी को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान 1000 किलोग्राम जावा महुआ नष्ट किया और 120 लीटर तैयार देसी शराब जब्त की। इस संबंध में उत्पाद निरीक्षक निर्भय कुमार सिन्हा ने बताया कि सहायक आयुक्त उत्पाद को गुप्त सूचना मिली थी कि रेंगो बासा गांव के जंगल किनारे बड़े पैमाने पर अवैध शराब बनाई जा रही है।

टीम का गठन कर चलाया गया छापामारी अभियान

सूचना के आधार पर तत्काल टीम का गठन कर छापामारी अभियान चलाया गया। छापामारी के दौरान टीम ने देखा कि जंगल के भीतर ही व्यापक रूप से अवैध शराब की चुलाई हो रही थी और भारी मात्रा में महुआ को चुआया गया था। मौके पर शराब उत्पादन के लिए उपयोग किए जाने वाले डेगची, ड्रम, भट्टी और अन्य उपकरण भी मिले।

120 लीटर तैयार शराब को किया गया जब्त

उत्पाद टीम ने कार्रवाई करते हुए शराब की भट्टी को पूरी तरह ध्वस्त कर दिया, जबकि 1000 किलोग्राम जावा महुआ को वहीं नष्ट कर दिया गया। तैयार 120 लीटर शराब को जब्त कर विभागीय अभिरक्षा में लिया गया। टीम की कार्रवाई शुरू होते ही अवैध शराब भट्टी चलाने वाले संचालक भागने में सफल रहे। हालांकि उनकी पहचान कर ली गई है।

तीन लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

उत्पाद विभाग ने शराब भट्टी चलाने के आरोप में माना कुंकल, शारदा कुंकल, रामाय कुंकल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली है। टीम उनकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापामारी कर रही है।

Read Also- Jharkhand DGP Tadasha Mishra : सारंडा से जल्द ही नक्सलियों का होगा सफाया, अभियान को लेकर DGP ने दिए दिशा निर्देश

Related Articles

Leave a Comment