Rourkela : उत्तर प्रदेश की तर्ज पर ओडिशा के लाहुणीपाड़ा चांदीपोश थाना क्षेत्र में झारखंड-ओडिशा सीमा पर पुलिस और डकैतों के बीच रविवार को मुठभेड़ हुई। इसमें पुलिस ने तीन डकैतों को धर-दबोचा है। पुलिस ने तीनों डकैतों की पहचान चंदेक नायक, पारस राम और राजेश नायक के रूप में की है। मुठभेड़ के दौरान तीनों डकैतों के पैर में गोली लगी, जिसके बाद उन्हें राउरकेला सरकारी अस्पताल आरजीएच में भर्ती कराया गया है।

डकैती की थी योजना
जानकारी के अनुसार रविवार सुबह तीनों अपराधी डकैती की घटना को अंजाम देने के लिए मोटरसाइकिल से लाहुणीपाड़ा चांदीपोश थाना क्षेत्र में जा रहे थे। इस बीच ओडिशा पुलिस को गुप्त सूचना मिली। सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने तीनों डकैतों का पीछा किया। पुलिस को देखकर डकैतों ने फायरिंग शुरू कर दी। पुलिस की ओर से की गई जवाबी कार्रवाई में तीनों डकैतों को पैर में गोली लगी और पकड़े गए।
गैंग का सरगना चांडे उर्फ चंदा नायक भी गिरफ्तार
इस गैंग का सरगना चांडे उर्फ़ चंदा नायक है। इस कारण गैंग का नाम चांडे गैंग है। पुलिस ने चांडे को भी गिरफ्तार कर लिया है।
तीन देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस, नगदी व कार बरामद
पुलिस ने गिरफ्तार डकैतों के पास से तीन देसी पिस्तौल, जिंदा कारतूस, एक स्कोर्पियो वाहन और 76 हजार नगदी बरामद की है। आगे की जांच जारी है। पुलिस ने बताया कि ये डकैत किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में थे, लेकिन पुलिस की कार्रवाई से वे पकड़े गए।

