Home » Kolhan University Convocation 2025 : कोल्हान विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह बुधवार को, राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार करेंगे टॉपर्स को सम्मानित

Kolhan University Convocation 2025 : कोल्हान विश्वविद्यालय का छठा दीक्षांत समारोह बुधवार को, राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार करेंगे टॉपर्स को सम्मानित

Kolhan UNiversity Convocation: समारोह की तैयारी पूरी, शैक्षणिक शोभायात्रा का हुआ अभ्यास.

by Reeta Rai Sagar
Kolhan University convocation
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur (Jharkhand) : कोल्हान विश्वविद्यालय में बुधवार (26 नवंबर) को छठे दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया है। इससे पूर्व मंगलवार को समारोह की सभी तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया गया। कुलपति प्रो. (डॉ.) अंजिला गुप्ता ने सभी तैयारियों की समीक्षा करते हुए यथासंभव उसका जायजा भी लिया। बुधवार को विश्वविद्यालय में दीक्षांत समारोह के आरंभ में होनेवाली शैक्षणिक शोभा यात्रा का भी अभ्यास किया गया। कुलपति ने स्वयं एकेडमिक काउंसिल, सिंडिकेट के सदस्यों के साथ पदाधिकारियों आदि को शोभायात्रा को लेकर आवश्यक जानकारी दी। कुलसचिव ध्वज लेकर दोनों पंक्तियों सदस्य कैसे चलेंगे, इसका कई बार अभ्यास किया गया।

कुलपति ने लिया तैयारियों का जायजा

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता प्रो. (डॉ.) अशोक कुमार झा ने बताया कि समारोह के मुख्य अतिथि राज्यपाल सह कुलाधिपति के परिधान धारण करने के लिए कक्षा का निर्माण हो चुका है। कुलपति इस कक्ष का भी निरीक्षण किया। मंच का निरीक्षण करते हुए कुलपति ने बैठने के क्रम, पत्रकार दीर्घा, गणमान्य व्यक्तियों के बैठने की जगह आदि के संबंध में भी समुचित जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। सभी संकायाध्यक्षों एवं कुलसचिव ने भी अपने संवादों का अभ्यास किया। जनसंपर्क उपनिदेशक चाईबासा को भी पत्रकारों के लिए उचित संख्या में पास निर्गत करने का आग्रह करते हुए पत्र लिखा गया है।

उपाधिधारकों व टॉपर्स इन बातों का रखें विशेष ध्यान

दूसरी ओर विश्वविद्यालय की ओर से सभी टॉपर्स / गोल्ड मेडलिस्ट एवं पीएचडी उपाधिधारकों के लिए एक अधिसूचना जारी की गई है। इसके माध्यम उन्हें सुबह 09.00 बजे कोल्हान विश्वविद्यालय स्थित विश्वविद्यालय ऑडिटोरियम में अपना स्थान ग्रहण कर लेने का निर्देश दिया गया है। साथ ही कहा गया है कि विश्वविद्यालय की ओर से निर्धारित टोपी/उत्तरीय/परिचय पत्र अनिवार्य रूप से धारण करें अन्यथा दीक्षांत मंडप (Auditorium) प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, बैग, पानी की बोतल ले जाने पर रोक

इसके अलावा किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट, पानी की बोतल, बैग व अन्य संदिग्ध / प्रतिबंधित वस्तुएं नहीं लाने तथा हॉल में पूर्ण शांति बनाए रखते हुए समारोह की गरिमा का पालन करने का निर्देश दिया गया है। बताया गया है कि किसी भी प्रकार की सहयता या जानकारी के लिए दीक्षांत मंडप में उपस्थित शिक्षकों एवं स्वयंसेवकों (Volunteers) से संपर्क किया जा सकता है। टॉपर्स एवं उपाधिधारकों के अभिवावक मंडप में बैठना सुनिश्चित करेंगे।

Also Read: पूर्वी सिंहभूम के डुमरिया में युवक की हत्या कर झांड़ियों में फेंक दिया शव, पहचान करने में जुटी पुलिस

Related Articles