Home » Giridih Illegal Liquor Seized : गिरिडीह में ट्रक समेत 50 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

Giridih Illegal Liquor Seized : गिरिडीह में ट्रक समेत 50 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त, चार तस्कर गिरफ्तार

by Anand Mishra
Giridih Liquor Seized
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Giridih (Jharkhand) : झारखंड के गिरिडीह जिले के डुमरी थाना क्षेत्र स्थित चिरैयामोड़ पर उत्पाद विभाग ने छापेमारी कर एक ट्रक अंग्रेजी शराब जब्त की है। जानकारी के अनुसार यह शराब तस्करी का मामला है। ट्रक पर लदी शराब बिहार ले जाई जा रही थी। पुलिस ने शराब के साथ ट्रक और एक कार भी जब्त किया है। इसके साथ ही इस मामले में चार तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। जब्त शराब की कीमत करीब 50 लाख रुपए आंकी गई है। इस संबंध में बुधवार को विभाग के एसआई रविरंजन ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई।

बरामद की गई 800 पेटी शराब

कार्रवाई के दौरान 800 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमे हरेन्द्र सिंह , विंदर सिंह , हरजीत सिंह और दीपक कुमार शामिल है ।अमृतसर और मोहाली के रहने वाले है तस्करों से पूछताछ की जा रही है।

हरियाणा से बिहार ले जाई जा रही थी शराब

बताया कि ट्रक से कुछ कागजात भी बरामद हुए है। इनमे कुछ बड़े शराब कारोबारियों के नाम का उल्लेख है, जिसकी पड़ताल की जा रही है। बताया गया कि जब्त शराब हरियाणा में लोड कर बिहार भेजी जा रही थी l बताया गया कि उत्पाद विभाग ने मालवाहक ट्रक के साथ एक स्विफ्ट कार भी जब्त की है । इसी कार से ट्रक को स्कॉट कर ले जाया जा रहा था।

Read Also: Delhi Police Encounter : पटेल नगर में पुलिस मुठभेड़, हत्या के वांछित बदमाश के पैर में लगी गोली

Related Articles