Home » Chaibasa Manoharpur Theft : सीएससी सेंटर का ताला तोड़ कर 95 हजार रुपए की चोरी, क्या कह रही पुलिस-पढ़ें

Chaibasa Manoharpur Theft : सीएससी सेंटर का ताला तोड़ कर 95 हजार रुपए की चोरी, क्या कह रही पुलिस-पढ़ें

Chaibasa Manoharpur Theft : सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश तेज कर दी गयी है।

by Rajeshwar Pandey
CSC centre theft incident in Chaibasa Manoharpur
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा) जिले के मनोहरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रायकेरा लक्ष्मीपुर स्थित एक सीएससी सेंटर (CSC Center) में बीती रात करीब 2:00 बजे चोरी की घटना प्रकाश में आई है। अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर लगभग 95 हजार रुपये उड़ा लिए। दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरों की तस्वीरें कैद हो गयी है।

पुलिस का दावा

दुकान के प्रोपराइटर आनंद देवगम ने बताया कि मंगलवार की सुबह जब वह दुकान खोलने गए तो देखा कि ताला टूटा हुआ था। दुकान का अंदर से पैसा गायब हैं। यह देखकर उन्होंने तुरंत स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन और पास-पड़ोस के लोगों से पूछताछ की। थाना प्रभारी एनुवल एक्का ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश तेज कर दी गयी है। जल्द ही इस मामले का खुलासा किया जायेगा।

Read Also: Chaibasa News : ठंड लगने से ठेकाकर्मी की मौत, जांच में जुटी पुलि

Related Articles

Leave a Comment