Home » Jamshedpur News : मानगो में हर तरफ गंदगी‌ का अंबार, MLA सरयू राय ने ठेकेदारों का पेमेंट रोकने की उठाई मांग

Jamshedpur News : मानगो में हर तरफ गंदगी‌ का अंबार, MLA सरयू राय ने ठेकेदारों का पेमेंट रोकने की उठाई मांग

by Mujtaba Haider Rizvi
Jamshedpur News
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय ने रविवार को आजादनगर इलाके का निरीक्षण कर मानगो नगर निगम की साफ़-सफ़ाई व्यवस्था देखी। इस दौरान उन्हें कई जगह कचरे के ढेर देखने को मिले। मोहल्ले में कचरों के पहाड़ नजर आए। विधायक ने मानगो नगर निगम की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाया और मानगो को साफ सुथरा करने के लिए आवाज उठाई।

इस मौके पर आजादनगर विधायक प्रतिनिधि निसार अहमद भी मौजूद रहे। निरीक्षण की शुरुआत नगर निगम कार्यालय के सामने गांधी मैदान से हुई। यहां गंदगी का अंबार था। मानगो रोड नंबर छह में फुटबॉल मैदान में लंबे समय से जमा कचड़े को वहीं जला दिया गया था। रोड नंबर नौ में नालियों की सफाई नहीं होने से गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। बाग़नशाशी के मुर्दा मैदान की हालत बेहद खराब है। यह अभी भी डंपिंग यार्ड बना हुआ है।

नालियां जाम, मोहल्ले नारकीय स्थिति में

निरीक्षण के दौरान ग़रीब कॉलोनी इमामबाड़ा के पास कचड़े के ढेर हैं। ओल्ड पुरुलिया रोड ग़रीब कॉलोनी में दुकानों के सामने नाली के कल्वर्ट को सफाई के नाम पर तोड़ दिया गया है। लेकिन, तीन महीने बीत जाने के बाद भी इसका पुनर्निर्माण नहीं हुआ। ओल्ड पुरुलिया रोड नंबर पांच में नईम स्टोर के सामने नाली जाम है। यहां गंदा पानी सड़क पर बह रहा है। हड्डी गोदाम के नीचे बस्ती में नाली नहीं है। इसके कारण गंदा पानी रास्ते में बह रहा है। ओल्ड पुरुलिया रोड पर गणगौर मिठाई दुकान के सामने की सड़क पूरी तरह जर्जर है। करीब 400 फीट सड़क का नए सिरे से निर्माण जरूरी है।

इस मौके पर विधायक सरयू राय ने कहा कि मानगो नगर निगम के उप नगर आयुक्त से बात कर सफाई का ठेका लेने वाली एजेंसियों का भुगतान रोका जाएगा। उन्होंने साफ कहा कि जब तक दबाव रहता है, काम होता है, लेकिन बाद में ठेकेदार लापरवाही बरतने लगते हैं।

डोर-टू-डोर कचड़ा उठाव बंद, विधायक नाराज

डोर-टू-डोर कचड़ा उठाव आंशिक रूप से बंद है। इस पर विधायक ने कड़ी नाराज़गी जताई। उन्होंने कहा कि यदि यह व्यवस्था लागू होने में दिक्कत है, तो संबंधित एजेंसी को तुरंत हटाया जाए और भुगतान में कटौती की जाए। निरीक्षण के दौरान विधायक प्रतिनिधि पप्पू सिंह, विधायक प्रतिनिधि उलीडीह संतोष भगत, जेडीयू उलीडीह मंडल अध्यक्ष परवीन सिंह, मनोज कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Read Also- Purulia Fire Tragedy : पुरुलिया में हादसा : घास-फूस के ढेर में लगी आग, दो मासूम बच्चों की मौत

Related Articles