Jamshedpur : राज्य सरकार के निर्देश पर झारखंड के सभी जिलों में 20 दिसंबर से 20 जनवरी तक एक माह का विशेष किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान का मकसद अधिक से अधिक पात्र किसानों के केसीसी आवेदन को तैयार करना और उनका फौरन निष्पादन करना है।
इसी सिलसिले में पूर्वी सिंहभूम जिले में किसानों की सुविधा के लिए विशेष केसीसी शिविरों का आयोजन होगा। 22 दिसंबर को बोड़ाम और पटमदा प्रखंड में और 23 दिसंबर को मुसाबानी और डुमरिया प्रखंड में ये शिविर लगाए जाएंगे।
इन शिविरों में संबंधित प्रखंडों की सभी बैंक शाखाएं हिस्सा लेंगी और मौके पर ही किसानों से केसीसी आवेदन लेकर ज़रूरी प्रक्रिया पूरी की जाएगी। अग्रणी जिला प्रबंधक ने जिले के सभी पात्र किसानों से अपील की है कि वे अधिक संख्या में शिविरों में पहुंचकर किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ उठाएं।

