घाटशिला : धालभूमगढ़ थाना क्षेत्र के कोकपाड़ा गांव स्थित टोल प्लाजा के समीप बाइक सवार डिवाइडर से टकरा जाने के कारण चार युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुर्घटना में दो युवकों की हालत गंभीर बताई जा रही है। चारों घायलों को एनएचएआई कोकपाड़ा टोल प्लाजा के एंबुलेंस द्वारा इलाज के घाटशिला अनुमंडल अस्पताल लाया गया।
अनुमंडल अस्पताल के चिकित्सक डा. आरएन टुडू ने घायलों का प्राथमिक उपचार के बाद दो युवकों को जमशेदपुर के एमजीएम अस्पताल रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार चंदनपुर गांव निवासी सुखलाल पाल, वीरेंद्र पाल, बरतोलिया गांव निवासी भीम टुडू एवं पृथ्वी नाथ टुडू एक ही मोटरसाइकिल पर सवार होकर बलियापोसी में चल रहा फुटबॉल मैच देखने गए थे। लौटने के क्रम में कोटपाड़ा टोल प्लाजा के समीप उनकी मोटरसाइकिल डिवाइडर से टकरा गई।
इस दौरान सुखलाल पाल, वीरेंद्र पाल एवं भीम टुडू को सर, पैर एवं हाथ में गंभीर चोट लगी एवं पृथ्वी नाथ मुर्मू को भी हल्की चोट लगी है। प्राथमिक उपचार के बाद सुखलाल पाल एवं वीरेंद्र पाल की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया गया है।

