Home » Jamshedpur News: दोमुहानी में 5.18 करोड़ की लागत से बना पार्क जनता को समर्पित, देरी के लिए विधायक सरयू राय ने बन्ना गुप्ता पर साधा निशाना

Jamshedpur News: दोमुहानी में 5.18 करोड़ की लागत से बना पार्क जनता को समर्पित, देरी के लिए विधायक सरयू राय ने बन्ना गुप्ता पर साधा निशाना

सांसद विद्युत वरण महतो व विधायक सरयू राय ने किया पार्क व पार्किंग का उद्घाटन.

by Mujtaba Haider Rizvi
Park in Domuhani in Jamshedpur.
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Jamshedpur : सोनारी में नवनिर्मित पार्क शनिवार को जनता को समर्पित कर दिया गया। पार्क को जनता के लिए खोल दिया गया है। जमशेदपुर पश्चिम के विधायक सरयू राय और जमशेदपुर के सांसद बिद्युत वरण महतो ने पार्क और पार्किंग का उद्घाटन किया। यह पार्क 5 करोड़ 18 लाख रुपये से अधिक की लागत से बनाया गया है। इसके अलावा, विधायक सरयू राय ने पार्क के सौंदर्यीकरण कार्य के लिए अपनी विधायक निधि से लगभग 30 लाख रुपये की राशि भी मुहैया कराई है।

उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक सरयू राय ने कहा कि इस पार्क का निर्माण कार्य उनके जमशेदपुर पश्चिम से विधायक रहने के दौरान वर्ष 2017-18 में शुरू हुआ था। उस समय निर्माण लगभग पूरा होने की स्थिति में था। लेकिन वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव के बाद जब वे जमशेदपुर पूर्वी से विधायक बने, तब तत्कालीन विधायक द्वारा इस पार्क पर ध्यान नहीं दिया गया। इसके कारण पिछले करीब पांच वर्षों तक यह पार्क उपेक्षित रहा, झाड़ियों से भर गया और इसके कई ढांचे क्षतिग्रस्त हो गए।

सरयू राय ने बताया कि जमशेदपुर पश्चिम से दोबारा विधायक बनने के बाद उन्होंने इस ओर जमशेदपुर अक्षेस का ध्यान आकृष्ट कराया। टूटे-फूटे ढांचों की मरम्मत विधायक निधि से कराई गई। उन्होंने कहा कि इस पार्क के निर्माण में 15वीं वित्त आयोग की राशि के साथ-साथ उनकी विधायक निधि का भी योगदान रहा है।

विधायक सरयू राय ने जोर देते हुए कहा कि पार्क का निर्माण और लोकार्पण हो जाना ही पर्याप्त नहीं है, बल्कि इसका नियमित और बेहतर रख-रखाव अत्यंत आवश्यक है। आज पार्क में रंग-बिरंगी रोशनी और फव्वारे इसे आकर्षक बना रहे हैं, लेकिन यदि रख-रखाव सही नहीं हुआ तो इसकी उपयोगिता सीमित रह जाएगी। उन्होंने कहा कि जमशेदपुर अक्षेस द्वारा बनाए गए कई पार्क रख-रखाव के अभाव में खराब हो गए हैं। इसके बाद बार-बार सरकारी धन खर्च कर उन्हें फिर से संवारना पड़ता है।

उन्होंने सुझाव दिया कि टाटा स्टील यूआईएसएल की तर्ज पर जमशेदपुर अक्षेस को पार्क एंड गार्डन के लिए अलग विभाग बनाना चाहिए और इसके लिए बजट में स्पष्ट प्रावधान होना चाहिए। पार्कों से राजस्व प्राप्त करने की व्यवस्था भी की जानी चाहिए। यदि अक्षेस स्वयं रख-रखाव करने में सक्षम नहीं है, तो नियम-कानून के तहत किसी अन्य एजेंसी को यह जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए। साथ ही पार्कों की उपयोगिता बढ़ाने पर भी ध्यान दिया जाना चाहिए, ताकि लोग यहां टहलने के साथ-साथ मनोरंजन के लिए भी आ सकें।

उद्घाटन के अवसर पर मुख्य रूप से सांसद प्रतिनिधि संजीव कुमार, जमशेदपुर पश्चिम के जनसुविधा प्रतिनिधि मुकुल मिश्रा, पश्चिम के सांसद प्रतिनिधि चितरंजन वर्मा, जमशेदपुर अक्षेस के उप नगर आयुक्त, विशेष पदाधिकारी, सिटी मैनेजर, सहायक एवं कनीय अभियंता, बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिक उपस्थित थे।

Also Read: प्रकृति की गोद में पिकनिक के लिए तैयार पोड़ाहाट अनुमंडल प जाने कुछ खास पिकनिक स्पॉट

Related Articles