Home » विधायक ने किया बावड़िया मुंडा टोला का दौरा, मृतक के परिवार को हर तरह के सहयोग आश्वासन

विधायक ने किया बावड़िया मुंडा टोला का दौरा, मृतक के परिवार को हर तरह के सहयोग आश्वासन

बीते दस दिनों के भीतर कोल्हान और सारंडा क्षेत्र में हाथी के हमलों से 18 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है।

by Rajeshwar Pandey
MLA visit, Chaibasa
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : नोवामुंडी में दंतैल हाथी के हमले से गांव के लोग दहशत में हैं। मंगलवार की रात को नोवामुंडी प्रखंड के पंचायत जेटेया ग्राम बावड़िया मुंडा टोला में खूनी हाथी के हमले में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई, जबकि बड़ापसिया टोला डुगुड़ वसा में मंगल बोबोंगा (26 वर्ष) की जान गई।

मृतकों में सनातन मेरेल (50 वर्ष), झलक मोनी कुई (45 वर्ष), दयमंती मेरेल (8 वर्ष) और मुंगडू मेरेल (5 वर्ष) शामिल हैं। जगन्नाथपुर विधायक सोनाराम सिंकु घटनास्थल पहुंचे और उपायुक्त चंदन कुमार को मामले से अवगत कराया।

उन्होंने अंचल अधिकारी नोवामुण्डी, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी नोवामुण्डी और रेंजर से वार्ता कर पीड़ित परिवारों को सरकारी स्तर पर मुआवजा देने को कहा और अपनी तरफ से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। ग्रामीणों का कहना है कि बीते दस दिनों के भीतर कोल्हान और सारंडा क्षेत्र में हाथी के हमलों से 18 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। वन विभाग ने ग्रामीणों से सतर्क रहने की अपील की है और हाथी को गांव से दूर रखने के लिए पटाखे देने का आश्वासन दिया है ।

Also Read: हाथी हमले में मृतकों के परिजनों से मिले पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, हरसंभव सहायता का दिया आश्वासन

Related Articles

Leave a Comment