Home » Chaibasa News : मझगांव में वन विभाग व स्पेशल टीम के घेरे में आया दंतैल हाथी, एक कर्मी को किया घायल, रेस्क्यू कार्य जारी

Chaibasa News : मझगांव में वन विभाग व स्पेशल टीम के घेरे में आया दंतैल हाथी, एक कर्मी को किया घायल, रेस्क्यू कार्य जारी

by Rajeshwar Pandey
Chaibasa News
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

Chaibasa (Jharkhand) : पश्चिमी सिंहभूम जिले के लोगों को अब दंतैल हाथी से निजात मिलने की संभावना है। मझगांव थाना अतर्गत बेनीसागर के पास हाथी को वन विभाग और बंगाल से आई स्पेशल टीम ने स्थानीय ग्रामीणों के साथ मिल कर घेर लिया है। टीम हाथी को ट्रैंक्यूलाइज करने के प्रयास में जुटी है। इस क्रम में उग्र हाथी ने इस दौरान स्पेशल टीम में शामिल एक कर्मी पर हमला कर दिया। हाथी के हमले से कर्मी घायल हो गया, जिसका स्थानीय सामुदायिक केंद्र में इलाज चल रहा है।

सीओ व पुलिस तैनात, ग्रामीणों की भीड़

करीब एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर ग्रामीणों की भीड़ जुटी है। विधि-व्यवस्था के मद्देनजर मझगांव के सीओ और स्थानीय पुलिस बल भी तैनात है। लोगों को पास जाने से रोका जा रहा है। जानकारी के अनुसार एक जनवरी से यह हाथी लगातार ग्रामीण और रिहायशी इलाकों में घुसकर रात के समय लोगों पर हमला कर रहा है। ज्यादातर घटनाएं तब हुईं, जब लोग अपने घरों में सो रहे थे।

कैंप कर रहे वन विभाग के अधिकारी

हालांकि, पिछले करीब एक सप्ताह के दौरान गुरुवार को ऐसा दूसरा दिन रहा, जब कोई जनहानि नहीं हुई। लगातार मौत के बाद झारखंड के प्रधान मुख्य वन संरक्षक आशुतोष उपाध्याय और क्षेत्रीय मुख्य वन संरक्षक स्मिता पंकज भी प्रभावित क्षेत्र में कैंप कर रहे हैं। अधिकारियों ने 24 घंटा वनकर्मियों के साथ बैठक की और क्विक रिस्पांस टीम को सक्रिय रखने व वन सुरक्षा समितियों को अलर्ट मोड में रखने के निर्देश दिया।

गश्ती बढ़ाने व मजबूत वार्निंग सिस्टम की मांग

वन विभाग की ओर से बताया गया है कि हाथी का सटीक लोकेशन मिल गया है। उसे तत्काल ट्रैंक्यूलाइज कर सुरक्षित क्षेत्र में स्थानांतरित कर दिया जाएगा। घटना के बाद ग्रामीणों ने रात में गश्ती बढ़ाने और चेतावनी प्रणाली को मजबूत करने की मांग की है, ताकि भविष्य में अब किसी अन्य ग्रामीण की जान न जाए।

Read Also- Majhgaon Elephant Attack : हाथी के हमले से मझगांव में दो की मौत, एक सप्ताह में 21 लोगों की गई जान

Related Articles

Leave a Comment