Chaibasa : पश्चिमी सिंहभूम पुलिस ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस कार्रवाई में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है, जबकि उसके साथ शामिल एक नाबालिग को हिरासत में लिया गया है। आरोपी खुद को सीआईडी का अधिकारी बताकर लोगों को डराता-धमकाता था और उनसे पैसे वसूल करता था।
पुलिस के अनुसार, आरोपी फर्जी पुलिस नंबर प्लेट और पुलिस लोगो लगी मोटरसाइकिल से इलाके में घूमता था। गुरुवार को मिली सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने टुंगरी पुल के पास संदिग्ध बाइक को रोका। तलाशी के दौरान बाइक पर सवार एक व्यक्ति ने अपना नाम रोशन एक्का (38) बताया, जबकि दूसरा नाबालिग निकला।
जांच में सामने आया कि बाइक पर लगी नंबर प्लेट फर्जी थी, जबकि असली नंबर प्लेट सीट के नीचे छिपाकर रखी गई थी। पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का मोबाइल फोन और अन्य मोबाइल भी बरामद किए हैं। प्रारंभिक जांच में यह भी खुलासा हुआ कि आरोपी व्हाट्सएप प्रोफाइल पर वरीय पुलिस अधिकारियों की तस्वीर लगाकर खुद को बड़ा अधिकारी बताता था।
पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि उन्होंने करीब दो महीने पहले नोवामुंडी थाना क्षेत्र में खुद को सीआईडी इंस्पेक्टर बताकर एक युवक से ठगी की थी। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी का पूर्व में भी आपराधिक इतिहास रहा है और वह पहले सजा काट चुका है।
मुफ्फसिल थाना में मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या फर्जी अधिकारी के झांसे में न आएं और तुरंत पुलिस को सूचना दें।

