Dumka : दुमका जिले के सरैयाहाट थाना क्षेत्र स्थित चौक बाजार रोड पर बुधवार रात चोरों ने ज्वेलरी दुकान में बड़ी चोरी की घटना को अंजाम दिया। सरैयाहाट थाना से सटे श्रवण ज्वेलर्स की दीवार काटकर चोर दुकान में घुसे और लाखों रुपये के सोने-चांदी के आभूषण चोरी कर ले गए। वारदात से पहले चोरों ने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को क्षतिग्रस्त कर दिया तथा डीवीआर भी अपने साथ ले गए।
घटना की सूचना मिलते ही जरमुंडी एसडीपीओ अमित कच्छप, हंसडीहा थाना प्रभारी अजीत यादव, सरैयाहाट थाना प्रभारी राजेन्द्र यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। इसके बाद डॉग स्क्वायड, टेक्निकल सेल और फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की।
पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है। लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग हाथ नहीं लगा है। दुकानदार तितमो गांव निवासी श्रवण कुमार ने बताया कि वह सुबह करीब नौ बजे दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि एक तरफ की दीवार में सेंधमारी की गई है। दुकान के भीतर सामान बिखरा पड़ा था, तिजोरी टूटी हुई थी और सभी सोने-चांदी के आभूषण गायब थे।
दुकानदार द्वारा फौरन पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद एसडीपीओ सहित पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। जांच के दौरान दुकान के ठीक बगल आम के पेड़ के पास से एक शराब की बोतल, ग्लास और लाइटर भी बरामद किया गया है।
पीड़ित दुकानदार ने आवेदन में लगभग तीन लाख रुपये मूल्य के आभूषणों की चोरी की बात कही है, हालांकि स्थानीय स्तर पर चोरी की रकम इससे अधिक होने की चर्चा है। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है।
इस संबंध में जरमुंडी एसडीपीओ अमित कच्छप ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए टेक्निकल सेल, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट और डॉग स्क्वायड की मदद ली गई है। पुलिस गहन जांच में जुटी है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

