Home » JHARKHAND NEWS : मधुपुर में दलित समाज पर हमले की जांच करेगी भाजपा की 6 सदस्यीय समिति, जानें कौन-कौन हैं शामिल

JHARKHAND NEWS : मधुपुर में दलित समाज पर हमले की जांच करेगी भाजपा की 6 सदस्यीय समिति, जानें कौन-कौन हैं शामिल

by Vivek Sharma
BJP-flag
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI : झारखंड के देवघर जिला अंतर्गत मधुपुर में दलित समाज के ऊपर हुए हमले की घटना को गंभीरता से लेते हुए भारतीय जनता पार्टी ने जांच के लिए छह सदस्यीय समिति का गठन किया है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह सांसद आदित्य साहू ने इस समिति की घोषणा की। समिति का उद्देश्य घटना की निष्पक्ष जांच करना, पीड़ित परिवार से मिलकर उनकी समस्याएं सुनना और पार्टी नेतृत्व को विस्तृत रिपोर्ट सौंपना है।

जांच समिति में विधायक नीरा यादव, देवेंद्र कुंवर, मंजू कुमारी, पूर्व विधायक नारायण दास, दिलीप वर्मा और सुनील पासवान को शामिल किया गया है। यह समिति आज दोपहर 3 बजे मधुपुर के लालगढ़ मोहल्ला स्थित धोबी टोला पहुंचेगी और घटनास्थल का दौरा करेगी। इसके साथ ही पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना के कारणों, दोषियों और प्रशासन की भूमिका की जानकारी लेगी।

प्रदेश अध्यक्ष आदित्य साहू ने कहा कि दलित समाज पर किसी भी तरह का अत्याचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई सुनिश्चित कराने के लिए भाजपा हर स्तर पर संघर्ष करेगी। उन्होंने यह भी कहा कि यदि प्रशासन की ओर से किसी प्रकार की लापरवाही सामने आती है, तो उसे भी रिपोर्ट में शामिल किया जाएगा।
यहां बता दें कि लालगढ़ मोहल्ला स्थित धोबी टोला में धोबी समाज के लोग काली मंदिर का जीर्णोद्धार करा रहे हैं। विवाद मंदिर का विस्तार करने को लेकर शुरू हुआ। इसका मोहल्ले के अन्य लोग विरोध कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Comment