Home » RANCHI EDUCATION NEWS: आजसू छात्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने डीएसपीएमयू के कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक को सौंपा ज्ञापन, रखी ये मांग

RANCHI EDUCATION NEWS: आजसू छात्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने डीएसपीएमयू के कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक को सौंपा ज्ञापन, रखी ये मांग

by Vivek Sharma
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: आजसू छात्र संघ के प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय रांची के कुलसचिव और परीक्षा नियंत्रक को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें सत्र 2022 से 25 के बैक व अनुत्तीर्ण छात्रों के लिए पुनः स्पेशल परीक्षा आयोजित कराने की मांग की। छात्र संघ ने कहा कि यह मांग छात्रों के शैक्षणिक भविष्य को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से की गई है। इस अवसर पर आजसू छात्र संघ के विश्वविद्यालय संयोजक रवि रोशन के साथ रोशन नायक, शिवम सिंह, बिट्टू वर्मा, आशीष कुमार, मानस, नितेश शर्मा, राज, योगेश सहित अन्य छात्र प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

प्रतिनिधिमंडल ने ज्ञापन में बताया कि सत्र 2022-25 के सेमेस्टर 1 से 6 तक जिन छात्रों का किसी विषय में बैक लग गया था, उनके लिए विश्वविद्यालय द्वारा पूर्व में एक स्पेशल परीक्षा आयोजित की गई थी। हालांकि, कुछ छात्र अपरिहार्य कारणों से उस परीक्षा में शामिल नहीं हो सके, जबकि कुछ छात्र परीक्षा देने के बावजूद अनुत्तीर्ण रह गए। ऐसे में अब उन छात्रों के पास आगे पढ़ाई जारी रखने का कोई व्यावहारिक विकल्प नहीं बचा है।

छात्र संघ ने यह भी स्पष्ट किया कि सत्र 2022-25 के बाद विश्वविद्यालय में नई शिक्षा नीति (NEP) लागू हो चुकी है। इसके तहत पाठ्यक्रम पूर्व की CBCS प्रणाली से पूरी तरह अलग है और डिग्री की अवधि भी तीन वर्ष से बढ़ाकर चार वर्ष कर दी गई है। इस बदलाव के कारण पुराने सत्र के छात्रों का नए पाठ्यक्रम में समायोजन संभव नहीं हो पा रहा है, जिससे उनका भविष्य अधर में लटक गया है।

आजसू छात्र संघ ने विश्वविद्यालय प्रशासन से आग्रह किया कि मानवीय और शैक्षणिक दृष्टिकोण अपनाते हुए सत्र 2022-25 के सभी बैक एवं अनुत्तीर्ण छात्रों के लिए शीघ्र एक और स्पेशल परीक्षा आयोजित की जाए। प्रतिनिधिमंडल ने उम्मीद जताई कि विश्वविद्यालय प्रशासन इस मांग पर सकारात्मक निर्णय लेकर छात्रों को राहत देगा।

Related Articles

Leave a Comment