Home » Chaibasa : कल से आरंभ होगी राष्ट्रीय राजमार्ग-75 (ई) की मरम्मत, ग्रामीणों में खुशी

Chaibasa : कल से आरंभ होगी राष्ट्रीय राजमार्ग-75 (ई) की मरम्मत, ग्रामीणों में खुशी

Jharkhand Hindi News : ग्रामीणों ने मंत्री दीपक बिरुवा के प्रति प्रकट किया आभार

by Rajeshwar Pandey
Chaibasa News todaye update
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

चाईबासा : चाईबासा और झींकपानी से होकर गुजरने वाले जर्जर राष्ट्रीय राजमार्ग-75 (ई) की मरम्मत का काम रविवार से शुरू हो जाएगा।
इस पर उड़ती धूल और अन्य समस्याओं से ग्रामीणों को जल्द मुक्ति मिलने वाली है। मंत्री दीपक बिरुवा की पहल पर इस एनएच की मजबूती का कार्य शुरू करने के लिए विभागीय आदेश मिल गया है। इस सड़क के सुदृढ़ीकरण का कार्य शुरू होने की खबर पाकर स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। स्थानीय लोगों ने मंत्री के प्रति आभार प्रकट किया है।

स्थानीय लोग इस जर्जर सड़क से काफी परेशान हैं। ग्रामीणों को हो रही परेशानियों को देखते हुए दो सप्ताह पहले ही झींकपानी समेत आसपास के ग्रामीणों ने मंत्री को एक पत्र लिखकर एनएच-75 के सुदृढ़ीकरण की मांग की थी। यहां तक की स्थानीय ग्रामीणों ने उक्त सड़क का निर्माण कार्य जल्द पूरा नहीं होने पर आंदोलन करने की भी बात कही थी। लोग 20 जनवरी को सड़क जाम करने की सोच रहे थे। मंत्री ने ग्रामीणों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए इस पर पहल की और उक्त सड़क के सुदृढ़ीकरण कार्य के लिए विभागीय आदेश जारी कराया।


ग्रामीणों ने मंत्री को बताया था कि झींकपानी प्रखण्ड में जोड़ापोखर से लोकेसाई तक एवं टोंटो प्रखण्ड के तालाबुरू में सड़क जर्जर व जानलेवा है। ग्रामवासियों के लिए यह मार्ग अपने रोज़मर्रा के कामों के निपटारा के लिए जीवन रेखा का काम करती है और मार्ग की स्थिति दयनीय होने के कारण ग्रामीणों को विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।


स्कूली बच्चों को स्कूल आने-जाने समेत ग्रामीणों, राहगीरों के साथ-साथ निम्न एवं मध्यम वर्गीय व्यापारियों को आने-जाने में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। यही नहीं, भारी वाहनों के चलने के कारण उड़ती धूल से ग्रामीणों के स्वास्थ्य पर भी गलत प्रभाव पड़ रहा है। मार्ग की स्थिति दयनीय होने के कारण कई दुर्घटनाएं हो चुकी हैं।

सड़क खराब होने के कारण अक्सर भारी वाहन बीच रास्ते पर ही खराब हो जाते हैं, जिससे कई दिनों तक जाम की स्थिति बनी रहती है। यात्री बसें भी वैकल्पिक मार्ग का प्रयोग कर रही हैं। इससे यात्रियों को बस पकड़ने के लिए 8 से 10 किलोमीटर दूर जाना पड़ रहा है। इस मौके पर प्रखंड प्रमुख प्रदीप तामसोय, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष चिरिया बिरुली, मुखिया गुरुचरण मुंडा, विनोद गोप समेत अन्य उपस्थित रहे।

Read Also- Ramgarh Crime News : देश के बड़े कारोबारियों को लूटने वाला चर्चित बदमाश संटू गिरफ्तार, पुणे के व्यापारी की हत्या के मामले में चल रहा था फरार

Related Articles

Leave a Comment