RANCHI : रांची के पंडरा ओपी क्षेत्र में दो दिन पहले हुई फायरिंग घटनाकांड का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। वहीं इस मामले में पुलिस ने छह लोगों को अरेस्ट किया है। साथ ही अन्य फरार आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है। पुलिस ने उनके पास से एक लोडेड देसी कट्टा, एक जिंदा कारतूस, 7 खोखा, तीन पिलेट, एक स्कार्पियो और 8 मोबाइल बरामद किया है। बता दें कि पिस्का मोड़ तेल मिल गली के पास 17 जनवरी की रात करीब 9 बजे जमीन और पैसे के विवाद को लेकर दो गुटों के बीच हुई फायरिंग से इलाके में अफरातफरी मच गई थी। घटना के बाद वरीय पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन के निर्देश पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी थी।
दिन में भी हुई थी मारपीट
सिटी एसपी ने बताया कि 17 जनवरी को दोपहर में जमीन को लेकर दोनों पक्षों के बीच कहासुनी हुई थी। इसके बाद मामला वहीं शांत नहीं हुआ और बात मारपीट तक आ पहुंची। इसके बाद शाम को दोनों गुट एकबार फिर से आपसी बातचीत के लिए पिस्का मोड़ के पास जुटे। पहले आकाश सिंह और विकास सिंह अपने साथियों के साथ तीन वाहनों में पहुंचे। कुछ देर बाद संजय पांडेय, रवि यादव और आयुष साह उर्फ बबलू साह भी अपने समर्थकों के साथ वहां पहुंचे। बातचीत के दौरान फिर से विवाद बढ़ गया और देखते ही देखते दोनों ओर से फायरिंग शुरू हो गई।
घायलों का चल रहा है इलाज
इस गोलीबारी में आकाश सिंह के दाहिने हाथ में गोली लगी, जबकि विकास सिंह की छाती और बाएं हाथ में गोली लगी है। वहीं दूसरे गुट के रवि यादव को बाएं हाथ और मुंह के पास गोली लगी। घायलों को इलाज के लिए रिम्स और ऑर्किड अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इस बाबत पंडरा ओपी में भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है।
READ ALSO:RANCHI CRIME NEWS: 61 दिन से लापता कन्हैया को रांची पुलिस ने इस जगह से ढूंढ निकाला

