Giridih : गिरिडीह जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के इंडस्ट्री एरिया में गादी श्रीरामपुर इलाके में सोमवार को एक महिला और उसकी बेटी का शव एक साथ फंदे से झूलता हुआ मिला। घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को उतार कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
घटना को लेकर कही जा रही तरह-तरह की बातें
पुलिस का कहना है की प्रथम दृष्ट्या लग रहा है कि महिला और उसकी बेटी ने फांसी लगाई है। दूसरी तरफ, शव देखने वालों का घटनास्थल पर मजमा लग गया। जितने मुंह उतनी बातें की जा रही हैं। इस घटना को लेकर किसी का कहना है कि हो सकता है कि मां व बेटी की हत्या कर सबूत छिपाने के लिए दोनों को फांसी पर लटका दिया गया हो। लोगों का कहना है कि पुलिस को निष्पक्ष तरीके से मामले की जांच करनी चाहिए।
जिस महिला और उसकी बेटी का शव फांसी पर लटका मिला है। उसका नाम पुतुल देवी है। महिला की 15 साल की बेटी का नाम स्नेहा कुमारी है।
स्वयं सहायता समूह से लिया था लोन, रहती थी टेंशन में
पुतुल देवी के पति सोनू रवाणी का कहना है कि उसकी पत्नी ने स्वयं सहायता समूह से लोन लिया था। इसके चलते वह प्रेशर में रहती थी। जब लोन की किस्तों को लेकर दबाव पड़ा तो वह टेंशन में रहने लगी थी। उससे जब भी लोन के बारे में पूछा जाता था तो वह रोने लगती थी। इसी बीच यह घटना हो गई। पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है।

