Narmadeshwar Shivling : खूंटी : झारखंड के खूंटी जिले के तोरपा प्रखंड अंतर्गत बास्की गांव गुरुवार की शाम पूरी तरह शिवमय वातावरण में डूब गया, जब मध्यप्रदेश की पवित्र नगरी उज्जैन से लाए गए नर्मदेश्वर शिवलिंग और नंदी प्रतिमा का भव्य और श्रद्धापूर्ण स्वागत किया गया। जैसे ही शिवलिंग और नंदी प्रतिमा गांव की सीमा में पहुंची, पूरा क्षेत्र “हर हर महादेव” और “जय जय भोलेनाथ” के जयघोष से गूंज उठा। इस अवसर पर गांव में आस्था, परंपरा और सांस्कृतिक एकता का अद्भुत दृश्य देखने को मिला।
Read Also- Babadham News : एक लाख तिलकहरू पहुंचे बाबाधाम, शाम को होगा भोलेबाबा का तिलकोत्सव
Khunti News : गांव की सीमा पर हुआ नर्मदेश्वर शिवलिंग का पारंपरिक स्वागत
नर्मदेश्वर शिवलिंग और नंदी प्रतिमा के आगमन की सूचना मिलते ही गांव की सीमा पर सैकड़ों महिला, पुरुष और बच्चे एकत्रित हो गए। श्रद्धालु हाथों में पूजा की थाली, घंटी और शंख लेकर भगवान शिव के स्वागत के लिए खड़े रहे। जैसे ही प्रतिमाएं पहुंचीं, वैदिक मंत्रोच्चार और शंखध्वनि के बीच वातावरण पूरी तरह भक्तिमय हो गया। ग्रामीणों ने इसे अपने लिए सौभाग्य का क्षण बताया।
वैदिक विधि से हुआ अभिषेक, ढोल-नगाड़ों के साथ नगर भ्रमण
स्वागत उपरांत श्रद्धालुओं ने वैदिक विधि-विधान के अनुसार पंचगव्य और पवित्र जल से नर्मदेश्वर शिवलिंग का अभिषेक किया। इसके बाद ढोल-नगाड़ों और भक्ति गीतों की गूंज के बीच शिवलिंग और नंदी प्रतिमा का भव्य नगर भ्रमण कराया गया। नगर भ्रमण के दौरान मार्ग के दोनों ओर खड़े ग्रामीणों ने पुष्पवर्षा कर भगवान शिव के दर्शन किए। पूरे गांव में उत्साह, श्रद्धा और धार्मिक उल्लास का वातावरण बना रहा।
Khunti News : नवनिर्मित शिव मंदिर के गर्भगृह में हुई विधिवत स्थापना
नगर भ्रमण के पश्चात नर्मदेश्वर शिवलिंग और नंदी प्रतिमा को नवनिर्मित शिव मंदिर के गर्भगृह में विधिवत स्थापित किया गया। इस अवसर पर विशेष आरती का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। देर रात तक मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ उमड़ी रही और लोगों ने भगवान भोलेनाथ से गांव और क्षेत्र की सुख-समृद्धि की कामना की।
hiv temple Pran Pratistha : पांच से सात फरवरी तक होगा भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह
मंदिर समिति की ओर से जानकारी दी गई कि आगामी पांच से सात फरवरी तक नवनिर्मित शिव मंदिर में भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस तीन दिवसीय धार्मिक अनुष्ठान को लेकर गांव में तैयारियां जोरों पर हैं। आयोजन को सफल बनाने के लिए ग्रामीणों द्वारा विभिन्न समितियों का गठन किया गया है और विधि-विधान के अनुसार कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की जा रही है।
ग्रामीणों की सहभागिता से बना आयोजन ऐतिहासिक
इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में गांव के कई लोगों का सराहनीय योगदान रहा। आयोजन से जुड़े कार्यों में राजनाथ सिंह, एमपी सिंह, शिवकुमार सिंह, श्रवण सिंह, देवकुमार सिंह, पंकज सिंह, नीरज सिंह, बादल सिंह, रामनरेश सिंह और प्रकाश महतो सहित अनेक ग्रामीण सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। सामूहिक सहभागिता ने इस आयोजन को न केवल धार्मिक बल्कि सामाजिक एकता का भी प्रतीक बना दिया है।
आस्था और परंपरा का केंद्र बना बास्की गांव
नर्मदेश्वर शिवलिंग और नंदी प्रतिमा के आगमन के साथ बास्की गांव क्षेत्रीय आस्था के एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में उभरता नजर आ रहा है। ग्रामीणों का मानना है कि इस शिव मंदिर की स्थापना से क्षेत्र में धार्मिक चेतना, सांस्कृतिक पहचान और सामाजिक समरसता को नई मजबूती मिलेगी।

