Jamshedpur : राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जिला निर्वाचन कार्यालय के तत्वावधान में रविवार को साकची स्थित रविन्द्र भवन में जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में निर्वाचन के लिए अच्छा काम करने वाले बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ), विभिन्न कोषांगों के अधिकारी-कर्मी, पुलिसकर्मी, पर्यवेक्षक तथा पीडब्ल्यूडी आइकॉन को सम्मानित किया गया। साथ ही नए मतदाताओं के बीच मतदाता पहचान पत्र भी वितरित किए गए।

उपायुक्त सह जिला निर्वाचन अधिकारी कर्ण सत्यार्थी ने कहा कि निर्वाचन एक लगातार चलने वाली प्रक्रिया है। इसकी कामयाबी प्रशासनिक तैयारी और जमीनी स्तर पर बीएलओ के काम पर निर्भर करती है। उन्होंने बताया कि बीएलओ विपरीत हालात में भी मतदाता सूची को दोष रहित बनाने के लिए बराबर काम करते हैं। उनका काम सराहनीय है।
इस दौरान घाटशिला उपचुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने में योगदान देने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को खास तौर से सम्मानित किया गया। मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस मौके पर गुब्बारे उड़ाए गए और साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर मतदान में सक्रिय भागीदारी का पैगाम दिया गया।
कार्यक्रम में वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडे, उप विकास आयुक्त नागेंद्र पासवान सहित जिला व प्रखंड स्तर के अधिकारी तथा बड़ी संख्या में बीएलओ मौजूद रहे।

