Ramgarh : जिले में आगामी तीन फरवरी से शुरू होने वाली वार्षिक मैट्रिक और इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा को शांतिपूर्ण, पारदर्शी और कदाचार मुक्त कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। बुधवार को डीसी ऑफिस सभाकक्ष में उपायुक्त फ़ैज़ अहमद मुमताज की अध्यक्षता में सभी परीक्षा केंद्र अधीक्षकों के साथ महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी कुमारी नीलम ने बताया कि इस वर्ष जिले में मैट्रिक परीक्षा के लिए 49 केंद्र बनाए गए हैं, जहां 11,881 परीक्षार्थी शामिल होंगे। वहीं इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए 36 केंद्रों पर 11,501 छात्र-छात्राएं परीक्षा देंगे।
उपायुक्त ने सभी केंद्र अधीक्षकों को निर्देश दिया कि परीक्षा का संचालन पूरी पारदर्शिता और सख्ती के साथ किया जाए, ताकि किसी भी तरह की गड़बड़ी या कदाचार की गुंजाइश न रहे। उन्होंने केंद्र अधीक्षकों को जारी दिशा-निर्देश पुस्तिका का गहन अध्ययन करने तथा किसी भी प्रकार की दुविधा होने पर तुरंत समाधान करने को कहा।
साथ ही सभी परीक्षा केंद्रों पर पेयजल, शौचालय, बिजली, बैठने की समुचित व्यवस्था और सुरक्षा जैसे मूलभूत सुविधाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक के दौरान शिक्षा विभाग ने परीक्षा संचालन से जुड़े नियमों की विस्तार से जानकारी दी और अधीक्षकों के सवालों का समाधान भी किया।
बैठक में उप विकास आयुक्त, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी केंद्र अधीक्षक, शिक्षक एवं अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।

