Jamshedpur : गोलमुरी थाना क्षेत्र के टिनप्लेट चौक के पास एटीएम के जरिए 76000 की ठगी का मामला सामने आया है। बिरसानगर के राम कृष्ण अपार्टमेंट के रहने वाले जयशंकर कुमार के बैंक खाते से एक ठग ने 76 हजार रुपए की निकासी कर ली है। घटना की जानकारी मिलने पर गोलमुरी थाना पुलिस मामले की तहकीकात में जुट गई है। पुलिस एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी का पता लगाकर उसे गिरफ्तार किया जाएगा।

बताते हैं कि जयशंकर कुमार 22 जनवरी की सुबह लगभग 9:00 बजे टीन प्लेट चौक पर लगे एचडीएफसी बैंक के एटीएम से रुपए निकालने गए थे। लेकिन, मशीन से रुपए नहीं निकल पा रहे थे। तभी एक युवक उनके पास आया और उनसे बातचीत की। उनका एटीएम कार्ड ले लिया। पिन नंबर पूछा और बोला कि वह उनकी मदद करेगा। इसी बीच युवक ने कहा कि रुपए नहीं निकल पा रहे हैं और तभी चालाकी से उसने एटीएम कार्ड बदल लिया।
घर पहुंचने पर मोबाइल पर आया रुपए निकलने का मैसेज
जयशंकर दूसरा एटीएम कार्ड लेकर घर आ गए। थोड़ी देर बाद उनके मोबाइल पर मैसेज आया कि उनके बैंक खाते से 76000 निकाल लिए गए हैं। मैसेज देखते ही उनके पैरों तले जमीन खिसक गई। वह फौरन बैंक गए और वहां अपना एटीएम कार्ड बंद कराया। बाद में पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने एफआईआर दर्ज करने के बाद गुरुवार को मामले की जांच शुरू कर दी है।
Read Also: UGC New Rules : UGC के नए समानता नियमों पर SC की रोक, 19 मार्च को अगली सुनवाई

