Home » RANCHI RAIL NEWS: आरपीएफ हटिया ने कर दिया ऐसा काम, दो यात्रियों को मिल गया…

RANCHI RAIL NEWS: आरपीएफ हटिया ने कर दिया ऐसा काम, दो यात्रियों को मिल गया…

वेरीफिकेशन व औपचारिकताएं पूरी करने के बाद असली मालिक को सौंपी गई संपत्ति

by Vivek Sharma
RANCHI: आरपीएफ हटिया ने दो अलग-अलग मामलों में यात्रियों की खोई संपत्ति बरामद कर सत्यापन के बाद उनके वास्तविक मालिकों को सौंपा।
WhatsApp Group Join Now
Instagram Follow Now

RANCHI: रांची रेल मंडल में यात्रियों को सुरक्षित माहौल देने के उद्देश्य से आरपीएफ के जवान मुस्तैदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे है। मंडल सुरक्षा आयुक्त पवन कुमार के निर्देश पर रेलवे सुरक्षा बल की टीम लोगों की सुरक्षा करने के साथ उनका खोया सामान भी लौटा रही है। आरपीएफ हटिया द्वारा ऐसा काम किया गया जिसकी सराहना की जा रही है। आरपीएफ हटिया ने दो अलग-अलग मामलों में यात्रियों की खोई हुई संपत्ति को सफलतापूर्वक बरामद कर उनके असली मालिकों को सौंप दिया है।

प्लेटफार्म पर छूट गया था ट्राली बैग

पहला मामला 28 जनवरी 2026 का है, जब रेल मदद पर मिली शिकायत के आधार पर आरपीएफ ने ट्रेन संख्या 15028 के प्लेटफॉर्म संख्या-1 हटिया से एक नीले रंग का रोग्न कंपनी का ट्रॉली बैग बरामद किया। यह बैग यात्रा के दौरान छूट गया था। ट्रॉली बैग में ब्रांडेड कपड़े और जूते पाए गए। जिसकी अनुमानित कीमत लगभग 20 हजार रुपये आंकी गई। वेरीफिकेशन व औपचारिकताएं पूरी करने के बाद बैग उसके असली मालिक धनबाद के रहने वाले अभय कुमार चौधरी को सौंप दिया गया।

मोबाइल फोन हुआ था चोरी

दूसरे मामला 29 जनवरी 2026 का है। जब साइबर सेल और सीईआईआर प्रक्रिया के माध्यम से एक चोरी हुआ मोटोरोला G-64 मोबाइल फोन बरामद किया गया। इस मोबाइल की अनुमानित कीमत लगभग 15 हजार रुपये बताई गई। यह मोबाइल ट्रेन संख्या 18615 क्रियायोगा एक्सप्रेस से यात्रा के दौरान मुरी स्टेशन के पास गुम हो गया था। जरूरी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मोबाइल फोन उसके मालिक कार्तिक अमन शर्मा को सौंप दिया गया। इस सराहनीय कार्य में उपनिरीक्षक रीता कुमारी, उपनिरीक्षक उज्ज्वल कुमार, स्टाफ एमके. अस्तित्व, उर्मिला देवी और दयामनी तिर्की की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

READ ALSO: RANCHI NEWS: पत्नी की हत्या मामले में झारखंड हाई कोर्ट का आया फैसला, पति को इस कैद से मिल गई मुक्ति

Related Articles

Leave a Comment