

जमशेदपुर: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) की 10वीं और 12वीं की सप्लीमेंट्री परीक्षा के लिए आवेदन 1 जून से शुरू हो जाएगा। केवल ऑनलाइन आवेदन हाेगा। जो स्टूडेंट्स बोर्ड परीक्षाओं के रिजल्ट से संतुष्ट नहीं हैं या फिर एक या दो विषयों में फेल हो गए हैं वे आवेदन कर सकते हैं। इस साल पटना जोन से लगभग 25 हजार बच्चे फॉर्म भरेंगे। इसमें से 500 बच्चे जमशेदपुर के हैं। बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.cbse.gov.in पर आवेदन भरा जाएगा। सप्लीमेंट्री एग्जाम जुलाई में होगा। सीबीएसई ने नोटिस जारी किया है। हर विषय के लिए शुल्क होगा, जो 300 से लेकर 500 रुपए तक है।

