Home » हजारीबाग में 10 डिसमिल जमीन के लिए ग्रामीणों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प, कई घायल

हजारीबाग में 10 डिसमिल जमीन के लिए ग्रामीणों और पुलिस के बीच हिंसक झड़प, कई घायल

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

हजारीबाग : जिले के पदमा थाना क्षेत्र अंतर्गत उरवां मोड़ स्थित रोमी बंगला के पास शुक्रवार को ग्रामीणों और पुलिस के बीच करीब तीन घंटे हिंसक झड़प हुई। इस दौरान कई जवान और ग्रामीण घायल हो गए। पथराव में जवान अमित कुमार सिंह को चोट लगी। एक महिला पुलिसकर्मी भी घायल हो गई। पुलिस को स्थिति पर काबू पाने के लिए अश्रु गैस छोड़ने पड़े। पूरा मामला 10 डिसमिल जमीन से जुड़ा हुआ है।

बताया जाता है कि बीएसएफ में सेवा दे रहे जवान प्रकाश कुमार शर्मा को सैनिक बंदोबस्ती के तहत 10 डिसमिल जमीन दी गई थी। उस जमीन पर पहले से ही लोग बसे हुए हैं। जवान ने जमीन अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए प्रशासन को आवेदन दिया था। प्रशासन उस जमीन को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए पहुंची, तो उस जमीन पर बसे लोगों ने विरोध कर दिया। विरोध करने के दौरान गांव वालों का भी समर्थन मिला। ऐसे में प्रशासन और ग्रामीण आमने-सामने आ गए। ग्रामीणों ने पुलिस पर पथराव कर दिया। इस कारण स्थिति बेकाबू हो गई। स्थिति को देखते हुए आंसू गैस छोड़ भीड़ को तितर-बितर किया गया।

बीएसएफ में सेवा दे रहे जवान प्रकाश कुमार शर्मा को दिसंबर, 2022 में सैनिक बंदोबस्ती के तहत रोमी गांव में 10 डिसमिल जमीन बंदोबस्ती पट्टा के तौर पर दिया गया। प्रकाश कुमार शर्मा 2023 में ड्यूटी से छुट्टी लेकर अपनी जमीन पर काम कराने के लिए पहुंचे, तो उन्हें स्थानीय लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा। 22 साल तक बीएसएफ में सेवा देने वाले जवान ने इसकी लिखित शिकायत डीसी, एसपी, एसडीएम, सीओ और थाने से की। लेकिन उन्हें न्याय नहीं मिला।

पदमा ओपी में 107 के तहत मामला दर्ज किया गया और 13 लोगों के खिलाफ उन्होंने शिकायत दर्ज की।इनमें सुनील मेहता, सत्यनारायण मेहता, राजकुमार मेहता, पीरु मेहता, नरेश मेहता, सुरेंद्र मेहता, महरुम मेहता समेत कई अन्य के नाम दिए गए। पहले यह कहा गया कि यह जमीन स्कूल की है। इस कारण इस पर काम करने के लिए नहीं दिया जाएगा। जब स्कूल ने स्पष्ट किया कि यह जमीन उसकी नहीं है, तो स्थानीय लोगों ने सार्वजनिक जमीन कह कर विरोध किया और उस पर निर्माण करने से रोका। इस बात को लेकर प्रशासनिक पदाधिकारी दल बल के साथ उस 10 डिसमिल जमीन को मुक्त कराने के लिए पहुंचे थे, जहां हिंसक झड़प हो गई।

Related Articles