

रांची : रांची विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. अजीत कुमार सिन्हा ने शनिवार को विनोबा भावे विश्वविद्यालय के कुलपति का प्रभार ग्रहण किया। अतिरिक्त प्रभार ग्रहण कर लौटने पर रांची विश्वविद्यालय के पदाधिकारियों और कर्मियों ने उन्हें पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी और स्वागत किया।

इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि आरयू के साथ ही विनोबा भावे विश्वविद्यालय का प्रभार भी एक जिम्मेदारी भरा काम है। उन्होंने कहा कि वहां अनुशासन के साथ शैक्षणिक गतिविधियों को ऊंचाई पर ले जाउंगा। विनोबा भावे विश्वविद्यालय में शोध, खेल और नयी शिक्षा नीति के अनुरूप शैक्षणिक गतिविधियों को सुचारू बनाना मेरा पहला लक्ष्य है। साथ ही विश्वविद्यालय के सभी जिलों के कॉलेजों में छात्रों के सर्वांगीण विकास पर हम विशेष ध्यान देंगे। साथ ही सभी कालेजों में शिक्षकों का अनुपात छात्रों की संख्या के अनुसार बनाया जायेगा। इसके लिए हम राजभवन के निर्देश में समुचित कार्य करेंगे।

इस अवसर पर कुलसचिव आरयू डॉ. मुकुंद चंद्र मेहता, डॉ. देवाशीष गोस्वामी, डॉ. पी.के.झा, डॉ. सुदेश साहु, डॉ स्मृति सिंह और अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।

