Home » खूंटी : ब्लैक टाइगर नामक नया संगठन बनाने की फिराक में थे गिरफ्तार नक्सली

खूंटी : ब्लैक टाइगर नामक नया संगठन बनाने की फिराक में थे गिरफ्तार नक्सली

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

खूंटी : पुलिस ने शुक्रवार को कर्रा थानाप के तुयू जंगल से चार हार्डकोर नक्सलियों को हथियार और गोलियों के साथ गिरफ्तार किया। सभी ब्लैक टाइगर नामक नया संगठन बनाकर नक्सली वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। इनके अलावा सायको थाना क्षेत्र में लेवी वसूली के लिए बाइक में आ रहे दो नक्सलियों को भी पुलिस ने धर दबोचा।

कर्रा के तुयू जंगल से गिरफ्तार नक्सलियों में लापुंग के फतेहपुर गांव निवासी अजय धान उर्फ सोमा धान, कर्रा के जम्हार निवासी चंदन होरो, सोनमेर स्कूलटोली निवासी जतरू हेरेंज उर्फ चेपा तथा कर्रा के चिउर छापर गांव निवासी मनी मुंडा शामिल हैं। उनके पास से पुलिस ने एक देसी कार्बाइन, एक .315 बोर की देसी रायफल, एक 12 बोर की देसी बंदूक, नौ गोलियां तीन मोबाइल और पीएलएफआई का पर्चा बरामद किया है।

सायको थाना क्षेत्र से गिरफ्तार दोनों नक्सली बंदगांव थाना क्षेत्र निवासी संजय मुंडरी और एसी रमाय हैं। उनके पास से पुलिस ने चार गोलियां, एक अपाची बाइक, दो मोबाइल और पीएलएफआई का चंदा रसीद व पर्चा बरामद किया है। यह जानकारी तोरपा के एसडीपीओ ओमप्रकाश तिवारी ने शनिवार दोपहर एसपी कार्यालय खूंटी में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी।

बना रहे थे ब्लैक टाइगर नामक संगठन
पुलिस की पूछताछ में चारों उग्रवादियों ने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप की गिरफ्तारी से संगठन लगातार कमजोर पड़ रहा था। इसे लेकर वे ब्लैक टाइगर नामक नया संगठन बनाकर उसे संचालित करने वाले थे। इसी को लेकर वे किसी नक्सली घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे थे लेकिन पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।

Related Articles