

पलामू : जिले के तरहसी प्रखंड के सुदूरवर्ती और नक्सल प्रभावित गोइंदी पंचायत के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमुनाडीह को इन दिनों तेंदू पता का गोदाम बना दिया गया है। विद्यालय परिसर में आंगनबाड़ी केन्द्र के बंद रहने की सूचना पर शनिवार को मौके पर पहुंचे प्रखंड विकास पदाधिकारी सह बाल विकास परियोजना पदाधिकारी सचिदानंद महतो की जांच में स्कूल परिसर तेंदू पता का गोदाम नजर आया।

बीडीओ विद्यालय परिसर में केन्दू पता से भरे बोरे को देखकर भड़क गए। उन्होंने वहां मौजूद मजदूर, ट्रैक्टर चालक एवं तेंदू पता की देखरेख कर रहे लोगों को जमकर फटकार लगाई। इसके बाद मजदूर माफी मांगने लगे और जल्दी जल्दी में सारे बोरों को हटाया। उन्होंने कहा कि शिक्षा के मंदिर में अवैध तरीके से तेंदूपता रखने से शर्म नहीं आती। इसकी अनुमति किसने दी। बीडीओ ने कहा कि सबसे अहम बात यह रही कि विद्यालय के सामने गोइंदी पंचायत के मुखिया का घर है। उन्होंने भी इसके लिए कोई पहल नहीं की। बीडीओ ने पाया कि विद्यालय के बरामदे में 60 बोरों में भरकर तेंदू पता को रखा गया था।

बीडीओ ने यह भी कहा कि शिकायत मिली थी कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय जमुनाडीह परिसर में हीे संचालित आंगनबाड़ी केन्द्र बराबर बंद रहता है। सेविका को इस सिलसिले में शोकॉज किया गया है। दो दिनों में जवाब नहीं देने पर चयन मुक्त करने की कार्रवाई की जाएगी। आंगनबाड़ी केन्द्र में जहां पर बैठाकर बच्चों को भोजन दिया जाता है, वहां भी तेंदू पता के बोरे भर दिए गए थे।

