

पलामू : जिला मुख्यालय मेदिनीनगर के सदर थाना क्षेत्र के गनके जंगल में सुआ की नव विवाहिता ललिता देवी के आत्महत्या मामले में पुलिस ने उसके पति और सास को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

सदर थाना प्रभारी गौतम कुमार ने शनिवार को बताया कि इस मामले में मृतका के पति रविरंजन, सास मुन्नी देवी, ससुर सुदर्शन ठाकुर और ननद को आरोपित बनाया गया है। कार्रवाई करते हुए पति और सास को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। उन्होंने बताया कि ललिता के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला था, जिसमें सास द्वारा परेशान करने और पति द्वारा पिटाई करने की जानकारी दी गई थी। सुसाइड के लिए मजबूर करने का आरोप लगाकर मामला दर्ज किया गया था।

गत गुरुवार को गनके जंगल में ललिता का फंदे से लटका शव मिला था। ललिता और रविरंजन का दो महीने पहले प्रेम विवाह हुआ था। ललिता का मायका लातेहार जिले के बरियातू में है। परिजनों के द्वारा मामला दर्ज कराया गया था।

