

सुलतानगंज : 1716 करोड़ की लागत बन रहे अगुवानीघाट-सुलतानगंज गंगा पुल का सुपर स्ट्रक्चर रविवार को ताश के पत्ते की तरह भरभराकर धराशायी हो गया. यह दूसरा मौका है, जब का सुपर स्ट्रक्चर गिरा है. इस बार पाया संख्या-10 व 11 के बीच के हिस्से का सुपर स्ट्रक्चर ध्वस्त हुआ है. इससे पहले पाया संख्या 4, 5 व 6 की दोनों ओर के 36 स्लैब ध्वस्त हो गये थे. उत्तर व दक्षिणी बिहार को जोड़ने के लिए सुलतानगंज से गुजरी गंगा नदी पर इस पुल का निर्माण 02 मई 2015 से हो रहा है. इसका निर्माण 01 नवंबर, 2019 में पूरा होना था. लेकिन निर्धारित समय सीमा के साढ़े तीन वर्षों बाद भी निर्माण कार्य अधूरा है.

