पटना : इन दिनों पटना समेत पूरे प्रदेश में गर्मी कहर बरपा रही है. हर दिन तापमान में बढ़ोतरी होने से लोगों का दिन में घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है. इसके साथ ही लू चलने से लोगों की परेशानी और बढ़ गयी है. अस्पतालों में भी लू लगने से भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की गयी है. स्वास्थ्य विभाग ने बढ़ती गर्मी को देखते हुए अलर्ट जारी किया है. लोगों को जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी गयी है. साथ ही किसी प्रकार की परेशानी होने पर डॉक्टरी परामर्श लेने की बात कही है.
पटना. पटना सहित प्रदेश के सभी जिले भीषण गर्मी की चपेट में हैं. मौसम विभाग ने अब लू को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. रविवार को भीषण गर्मी की वजह से चार जिलों में जबरदस्त हीट वेव की स्थिति बनी रही, जबकि आठ जिलों में हीट वेव की स्थिति बनी हुई है. रविवार को भागलपुर प्रदेश का सबसे गर्म शहर रहा. यहां अधिकतम तापमान 43.2 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं पटना में पिछले पांच दिनों से लगातार पारा चढ़ने से पिछले चार सालों में सबसे ज्यादा अधिकतम तापमान का नया रिकॉर्ड बन गया. रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वहीं, भागलपुर में 0.3 डिग्री सेल्सियस बढ़ोतरी दर्ज की गयी.
विभाग ने जारी किया एडवाइजरी
मौसम की स्थिति को देखते हुए पटना मौसम विज्ञान केंद्र ने दोपहर 12 बजे से तीन बजे के बीच लोगों को घर- दफ्तर से बाहर निकलने से बचने की सलाह दी है. साथ ही पर्याप्त पानी पीने और एहतियात बरतने के निर्देश दिये हैं. भागलपुर, वाल्मीकि नगर, सबौर, मोतिहारी, शेखपुरा, जमुई, भोजपुर, बांका में हीट वेव (लू) का प्रभाव बना रहा. जबकि पूर्णिया, फारबिसगंज, खगड़िया और कटिहार भीषण लू की चपेट में रहे. पटना समेत प्रदेश के 20 जिलों के अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई है. अब भी राजस्थान के जयपुर, जैसेलमेर, जोधुपर का अधिकतम तापमान पटना से कम बना हुआ है. जयपुर का अधिकतम तापमान 34.5 डिग्री, जैसलमेर का 36.0 डिग्री, जोधपुर का 33.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना में रात तक गर्म हवाओं का प्रभाव बना हुआ है.रात 11 बजे तक लोग लू जैसी स्थिति झेल रहे हैं. मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक 11 जून तक प्रदेश में उष्ण लहर और हीट वेव का प्रभाव बना रहेगा.
शहरों के तापमान में इजाफा
पटना के अधिकतम तापमान में 0.2 डिग्री, गया में 0.2 डिग्री, औरंगाबाद में 0.6 डिग्री, डेहरी में 0.2 डिग्री, भोजपुर में 0.5 डिग्री, जमुई में 0.8 डिग्री, बांका में 1.2 डिग्री, कटिहार में 1.5 डिग्री, पूर्णिया में 0.3 डिग्री, अररिया में 1.1 डिग्री, वैशाली में 0.1 डिग्री, वैशाली में 0.1 डिग्री, फारबिसगंज में 0.6 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि दर्ज की गयी.
आठ जिलों में लू का अलर्ट
अगले 24 घंटों के दौरान पटना समेत प्रदेश के नौ शहरों के मुजफ्फरपुर, शेखपुरा, जमुई, बांका, नालंदा, सीवान, मधुबनी, सारण, नवादा में हीट वेव का प्रभाव बना रहेगा. प्रदेश के आठ जिलों पूर्णिया, अररिया, भागलपुर, सुपौल, कटिहार, पश्चिमी चंपारण, खगड़िया, पूर्वी चंपारण में भीषण गर्मी को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.