

जामताड़ा : आदिवासी समाज में जो लोग शराब बेच रहे हैं, पहले वे लोग सख्ती के साथ शराब बेचना बंद कर दें। क्योंकि शराब पीने के बहाने ही बाहरी लोगों का प्रवेश उनके घर के अंदर तक हो रहा है। फिर घर की बहू-बेटियों पर उनकी नजर होती है, जिससे लव जिहाद और धर्मांतरण को बढ़ावा मिल रहा है। ये बातें रविवार देर रात करमाटांड़ के कोरबांधा गांव में आदिवासी समाज को लव जिहाद व धर्मांतरण से बचाने के लिए की जारी जागरूकता बैठक के दौरान आदिवासी समाज के एकजुट हुए लोगों ने कहीं। इस दौरान समाज के लोगों यह भी निर्णय लिया कि किसी भी हालत में आदिवासी मुस्लिम समुदाय के लोगों को अपनी जमीन बेचने या इसके इस्तेमाल के लिए नहीं देंगे। इन बातों का हर हाल में सख्ती से पालन किया जाएगा ताकि अपने क्षेत्र मुस्लिमों के प्रवेश को रोका जा सके।

महीने में दो बार करेंगे समाज के लोगों के साथ बैठक
बैठक के दौरान कोरबांधा के ग्रामीण शिवधन मरांडी ने बताया कि आदिवासी समाज की महिलाओं एवं बहनों के साथ हो रहे अत्याचार को लेकर गांव के लोगों ने विशेष रूप से शराब पर पाबंदी लगा दी गई है। ताकि भविष्य में किसी तरह की महिलाओं के साथ दुर्व्यवहार एवं शोषण ना हो। वहीं, गांव के मांझी हड़ाम सपाई मरांडी बताया कि अब प्रत्येक महीने के दूसरे एवं चौथे सप्ताह में अपनी समस्या को लेकर आदिवासी समाज के लोग बैठक करेंगे। क्षेत्र में हो रहे अन्याय के लिए कदम उठाना अति आवश्यक है। इसमें सभी समाज के लोग मिलजुल कर सहयोग करेंगे।बैठक के दौरान शिबू किस्कू ने बताया कि आदिवासी समाज के लोग प्राकृति की पूजा करते हैं। ऐसे में आदिवासी समाज के ऊपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ सभी आदिवासी एकजुट होकर विरोध करना होगा और अपने धर्म-संस्कृति की रक्षा करनी होगी। लोगों को जागरूक करके ही ऐसा संभव है।
अब ना सहेंगे बहला-फुसलाकर हक मारने की साजिश
आदिवासी एकता मंच के कोषाध्यक्ष राजेंद्र मंडल ने कहा कि जामताड़ा जिले में आदिवासी समाज के प्रत्येक गांव में लोगों को जागरूक किया जाएगा। इसके लिए प्रत्येक महीने एक विशेष बैठक भी की जाएगी। कुछ लोग आदिवासी बहू-बेटियों से शादी व धर्मांतरण कर आदिवासियों का हक मारने का काम कर रहे हैं। इसे हर हाल में रोका जाएगा। गांव के मांझी हड़ाम ने कहा कि आदिवासी महिलाएं अगर किसी मुस्लिम समुदाय के व्यक्ति के साथ शादी करती है तो वह पति के समाज में चली जाती है। वैसी महिलाओं के परिवार एवं महिलाओं को आदिवासी धर्म गुरु समाज से अलग करने का काम करेंगे। साथ ही पूरे परिवार का सामाजिक बहिष्कार भी किया जाएगा। मौके पर गोमेश मरांडी, शिवधन मरांडी, दिनेश मरांडी, सुधीर मरांडी, जयदेव मरांडी, अरुण मरांडी, प्रदीप मरांडी, दारा सिंह मरांडी, बनेश्वर मरांडी, शिवराम मरांडी, सर्वेश्वर हेम्ब्रम समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।

