Home » वाराणसी : आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में सैकड़ों मीडिया कर्मियों ने उठाया लाभ

वाराणसी : आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में सैकड़ों मीडिया कर्मियों ने उठाया लाभ

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

वाराणसी : काशी पत्रकार संघ द्वारा संचालित वाराणसी प्रेस क्लब की ओर से मंगलवार को आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर सैकड़ों पत्रकारों तथा उनके परिजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाएं वितरित की गई। जांच में लगभग 30 प्रतिशत मीडिया कर्मी बीपी व शुगर से पीड़ित पाये गये। शिविर में उपस्थित पत्रकारों में आयुष किट का भी वितरण किया गया। इसके पूर्व चिकित्सा कैंप का उद्घाटन क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ.भावना द्विवेदी ने फीता काटकर किया।

स्वास्थ शिविर में शुगर, बीपी, हड्डी एवं जनरल मेडिसिन से जुड़ी बीमारियों की निःशुल्क जांच की गई। शिविर में आयुर्वेद विभाग के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. शैलेंद्र, डॉ. अमरदीप गुप्ता, डॉ. दिनेश यादव एवं डॉ. दीपिका, डाॅ. रजनीश यादव मौजूद रहे। साथ ही योग प्रशिक्षक मनीष कुमार पांडेय, अजय सेठ ने लोगों को योग के टिप्स दिए। फार्मासिस्ट मंगला प्रसाद वर्मा, रमेश कुमार, नितेश कुमार श्रीवास्तव, अरविन्द कुमार सिंह तथा सहायक राजू अंसारी, सुभाष सिंह व विजय कुमार पाल ने स्वास्थ्य शिविर में आए पत्रकारों व उनके परिजनों में दवाएं वितरित कीं।

शिविर में वाराणसी प्रेस क्लब के अध्यक्ष अरुण मिश्र, मंत्री विनय शंकर सिंह, कोषाध्यक्ष संदीप गुप्ता, उपाध्यक्ष संजय गुप्ता, संयुक्त मंत्री देव कुमार केशरी, प्रबंध समिति सदस्य वरिष्ठ पत्रकार शुभाकर दुबे, शैलेश चौरसिया, पुरुषोत्तम चतुर्वेदी, रवि प्रकाश सिंह, अभिषेक सिंह, मुन्नालाल साहनी, राजू सिंह दुआ, रोहित चतुर्वेदी, काशी पत्रकार संघ के अध्यक्ष डाॅ. अत्रि भारद्वाज, महामंत्री अखिलेश मिश्रा, कोषाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी, पूर्व अध्यक्ष केडीएन राय, सुभाष चंद्र सिंह, बीबी यादव आदि भी मौजूद रहे।

Related Articles