

जमशेदपुर : जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने टाटा मोटर्स प्रबंधन को पत्र लिख टाटा मोटर्स कंपनी और कंपनी के आवासीय क्षेत्र से निकलने वाले सीवरेज पाइप लाइन को शीघ्र ठीक करने के लिए कहा है| इस सबंध में बिरसानगर जोन न. 3 समेत अन्य क्षेत्र के आम लोगों ने विधायक से मिलकर टाटा मोटर्स का का सीवरेज लाइन के छतिग्रस्त होने की शिकायत की थी| इसपर विधायक ने टाटा मोटर्स प्रबंधन से दूरभाष पर बात कर व पत्र लिखकर बस्तीवासियों को कठिनाई से शीघ्र मुक्त करने का निर्दश दिया है।
विधायक सरयू राय ने पत्र के माध्यम से कंपनी प्रबंधन से सीवरेज लाइन खराब होने से हो रही विभिन्न क्षेत्रों को चिंहित कर समस्या को जल्द ठीक करने का निर्देश दिया है| उन्होंने कहा कि उनके विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत बिरसानगर, जोन नं. 3, नेताजी सुभाष पथ, बिरसानगर नया पुल के समीप सीवरेज पाइप लाइन से गंदे पानी का जल जमाव हो गया है। यह गंदा पानी टाटा मोटर्स लिमिटेड और कंपनी के आवासीय क्षेत्र से बिछायी गयी सीवरेज लाइन पाइप जो मोहरदा स्थित रमनी फ्लैट के सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में आकर गिरती है|यह सीवरेज पाइप लाइन कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त हो गया है और सीवरेज लाइन का चैम्बर भी जाम हो गया है। जिसके कारण बस्तियों के सड़कों पर गंदे पानी का जल जमाव हो गया है| उन्होंने अपने पत्र में बताया कि गंदे पानी के जमाव से स्थानीय निवासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

