Home » मेदिनीनगर : ऑटो का फटा टायर, एक दर्जन सवार जख्मी

मेदिनीनगर : ऑटो का फटा टायर, एक दर्जन सवार जख्मी

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मेदिनीनगर : लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के जगतपुरवा मोड़ के पास एक ऑटो का टायर फट जाने से उस पर सवार एक दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। सभी का इलाज एमआरएमसीएच मेदिनीगर में किया गया। जख्मी लोगों में झूला देवी, आशीष, परिंदा देवी, स्वराज देवी, शिव पूजन, चंद्रदीप साव, ओमप्रकाश, सरोज देवी, मुकेश कुमार, लालबाबू आदि हैं।

बताया जाता है कि सभी पाटन प्रखंड के चुरादोहर के रहने वाले हैं और टेंपो बुक कर चैनपुर के अफसाने में शादी समारोह में शामिल होने के लिए जा रहे थे। ऑटो का टायर फटने के बाद ऑटो पोल से टकरा गया, जिससे सारे यात्री जख्मी हो गए। सभी का इलाज किया गया। वे खतरे से बाहर हैं।

Related Articles