Home » रामगढ़ : पैसे के लेनदेन मामले में रामगढ़ महिला थाना प्रभारी और दो जमादार सस्पेंड

रामगढ़ : पैसे के लेनदेन मामले में रामगढ़ महिला थाना प्रभारी और दो जमादार सस्पेंड

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रामगढ़ : महिला थाने में पैसे के लेनदेन को लेकर थाना प्रभारी और दो जमादार सस्पेंड कर दिए गए हैं। रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे ने बुधवार को निर्देश जारी कर दिया है।

महिला थाना परिसर में दो पक्षों के बीच मामला चल रहा था, जिसमें समझौते के बाद रुपये का लेनदेन हुआ था। इस लेनदेन की तस्वीरें भी खींची गई थी। इसके बाद लेनदेन की वह तस्वीर वायरल हुई और रामगढ़ एसपी तक पहुंची। इस मामले में तत्काल महिला थाना प्रभारी राजे कुमारी कुजुर और महिला थाना में पदस्थापित जमादार शाहनवाज खान और एसएन यादव को सस्पेंड कर दिया गया।

महिला थाने में कुछ दिनों पूर्व एक महिला गुड़िया देवी और उसके तथाकथित प्रेमी सचिन को लेकर एक मामला आया था। गुड़िया देवी ने यह आरोप लगाया था कि सचिन ने उसका शारीरिक शोषण किया है। यहां तक कि उससे रुपये लेकर उसने अपना घर भी बनवाया। बाद में गुड़िया देवी को धोखा देकर सचिन ने किसी दूसरे स्थान पर शादी कर ली। इस मामले में गुड़िया देवी और सचिन के बीच कई बिंदु पर समझौता हुआ।

उन दोनों के बीच समझौता राशि 24 लाख भी तय किया गया। समझौता राशि को लेकर सचिन ने महिला थाना परिसर में ही एक लाख रुपये गुड़िया देवी को दिया, जिसकी तस्वीर सचिन के द्वारा खींची गई। साथ ही महिला थाना में पदस्थापित जमादार शाहनवाज खान ने भी अपने मोबाइल से एक तस्वीर रुपये के लेनदेन होते हुए खींची थी। एसपी के पास जो तस्वीर पहुंची है उसमें जमादार शाहनवाज खान फोटो खींचते हुए नजर आ रहे हैं और एसएन यादव वहां मौजूद हैं।

Related Articles