Home » रांची में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनेंगे 10 हजार घर : विनय कुमार

रांची में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बनेंगे 10 हजार घर : विनय कुमार

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

रांची : नगर विकास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने बुधवार को प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) की समीक्षा की। जुपमी भवन में हुई समीक्षा बैठक में नगर विकास विभाग, जुडको, सूडा के अलावा सभी नगर निकायों के पदाधिकारी मौजूद थे। बैठक में उन्होंने योजना की धीमी प्रगति से नाराजगी जाहिर की। साथ ही नगरीय प्रशासन निदेशालय के पदाधिकारियों को अपनी कार्यपद्धति बदलने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि लक्ष्य से 50 फीसदी कम आवास बनाने वालों को तेजी लाए। सचिव ने टीम बनाकर लाभुकों से आवेदन लेने और बैठक कर उनसे को-ऑर्डिनेट करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि रांची में आवासों की कमी नहीं होने दी जाएगी। लगभग 10 हजार लोगों के लिए आवास बनाया जायेगा। सचिव ने निकायों को निर्देश दिया कि बरसात शुरू होने से पहले अभियान चलाकर 10 दिन में नालों की सफाई हर हाल में करवाएं। किसी भी हाल में नालों का कचरा सड़क पर नहीं फैलना चाहिए।

सचिव ने 15वें वित्त आयोग के तहत शहरों में बनने वाले तालाब, पार्क और वेंडर मार्केट के लिए डीपीआर बनाने के काम में तेजी लाने का भी निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इसमें लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। अमृत योजना के तहत जिन निकायों का टेंडर निष्पादित हो गया है, वहां कार्यादेश दे दिया जाए लेकिन काम मानसून के बाद ही शुरू कराया जाए। जलापूर्ति योजनाओं और कांटाटोली फ्लाईओवर का भी काम उन्होंने जल्द पूरा करने को कहा।

सूडा के निदेशक अमित कुमार ने राज्य में चल रही नगर विकास की योजनाओं का काम गुणवत्तापूर्वक कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यालय नगर निकायों को हरसंभव मदद करने के लिए तैयार है। अमृत योजना का काम शिफ्ट के अनुसार कराया जाए।

Related Articles