Home » ओड़िशा में प्रोफेसर ने अपने ही कॉलेज की छात्रा से बनाये शारीरिक संबंध, नहीं भरा मन तो किया इतना घिनौना काम, कोर्ट ने भेजा जेल

ओड़िशा में प्रोफेसर ने अपने ही कॉलेज की छात्रा से बनाये शारीरिक संबंध, नहीं भरा मन तो किया इतना घिनौना काम, कोर्ट ने भेजा जेल

by The Photon News Desk
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

संबलपुर : ओड़िशा के संबलपुर जिले एक प्रोफेसर की घिनौनी करतूत सामने आयी है. पीड़िता की ओर से दर्ज बयान में बताया गया है कि कॉलेज का प्रोफेसर मजबूरी का फायदा उठाकर शारीरिक संबंध बना रहा था. इसी बीच लड़की की शादी तय हो गयी. इस बात से नाराज होकर प्रोफेसर ने लड़की के पति के माेबाइल पर अंतरंग पलों की तस्वीर और वीडियो भेज दिये. इसके बाद पीड़ित पक्ष की ओर से एसपी के समक्ष पूरे मामले की शिकायत दर्ज करायी गयी. मामले को गंभीरता से लेते हुए करीब एक माह पहले पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने पहुंची.

 

इसी दौरान प्रोफेसर को हार्ट अटैक आ गया.आनन फानन में उसे बुर्ला मेडिकल काॅलेज हॉस्पिटल में रेफर किया गया. करीब एक माह तक चले इलाज के बाद आरोपी मंगलवार को स्वस्थ हुआ. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर कोर्ट के समक्ष पेश किया. आरोपी के खिलाफ आइपीसी की धारा 354A,354C,354D,376(2)(n),506,r/w Sec.67(A) IT Actमें मामला दर्ज किया गया था. कोर्ट ने आरोपी को जेल भेज दिया. पूरा मामला जिले के कुचींडा अनुमंडल का है. आरोपी शिक्षक का नाम संजीत नायक बताया जा रहा है. वह पहले से शादीशुदा है. बच्चे भी हैं. वह कॉलेज में पढ़ाने के साथ कोचिंग चलता था.

इसी दौरान कॉलेज में पढ़ने वाली एक लड़की को आरोपी ने कोचिंग में नौकरी पर रखा. धीरे-धीरे दोनों के बीच प्यार हो गया. इसके बाद दोनों लगातार शारीरिक संबंध बना रहे थे. यह सबकुछ प्रोफेसर अपने कैमरे में रिकाॅर्ड करता था. इसके अलावा उसने लड़की की कई नग्न तस्वीरें भी खींच ली थी. लड़की की अन्यत्र शादी तय होने पर वह निजी पलों की वीडियो और तस्वीरें वायरल करने की धमकी देने लगा. लड़की दबाव में नहीं आयी.

इसके बाद उसने दोनों की अंतरंग तस्वीरें और वीडियो लड़की के होने वाले पति को भेज दी. इसके बाद शादी टूट गयी. परेशान होकर लड़की ने पुलिस से मदद मांगी. इसके बाद कुचींडा पुलिस हरकत में आयी. आरोपी को पकड़ लिया गया. आरोपी के वकील ने कोर्ट में स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए जमानत की मांग की. कोर्ट ने इसे नामंजूद कर दिया.

Related Articles