राउरकेला : शहर के जेल रोड ईएसआई डिस्पेंसरी के सामने से प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाया गया। विदित हो कि यहां बड़े ड्रेन का निर्माण किया जा रहा है। इसे लेकर पहले भी अतिक्रमण अभियान चला था लेकिन कुछ देर बाद ही यहां पुनः लोगों ने अतिक्रमण कर लिया। जिसकी वजह से दोबारा यह अभियान चलाया गया। अतिक्रमण हटने के साथ ही आरएमसी के द्वारा ड्रेन का काम शुरू कर दिया गया है और इसे युद्धस्तर पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। विदित हो कि यहां नाले पर अतिक्रमण होने की वजह से गंदा पानी सड़क पर जमा हो रहा था। जिससे यहाँ से होकर गुजरने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा था।
जेल रोड डिस्पेंसरी के सामने से हटाया गया अतिक्रमण, नाले के निर्माण में आई तेजी
written by Rakesh Pandey
77
Rakesh Pandey
प्रिंट और डिजिटल पत्रकारिता में 17 वर्षों से ज्यादा समय से सक्रिय. जर्नलिज्म में डिग्री। 2002 में सन्मार्ग, सलाम दुनिया, प्रभात खबर, ईटीवी और सूत्रकार में काम करने का अनुभव. हेल्थ, खेल और जनरल विषयों पर रिपोर्टिंग और डेस्क का काम. संगीत, रंगकर्म और लोक संस्कृति में दिलचस्पी