Home » उत्कृष्ट विद्यालय के लिए हुई प्रवेश परीक्षा की मेधा सूची तैयार, डीसी के अनुमोदन के बाद कल जारी होगी सूची

उत्कृष्ट विद्यालय के लिए हुई प्रवेश परीक्षा की मेधा सूची तैयार, डीसी के अनुमोदन के बाद कल जारी होगी सूची

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: जिले के उत्कृष्ट विद्यालयाें में नामांकन के लिए आयोजित हुए प्रवेश परीक्षा का परिणाम एक दाे दिन में जारी कर दिया जाएगा। मिली जानकारी के अनुसार मूल्यांकन कार्य पूरा कर लिया गया है और इसके आधार पर कटऑफ तय करते हुए सूची डीसी कार्यालय काे भेजा गया है। वहां से स्वीकृति मिलने के बाद चयनित बच्चाें की सूची जिला प्रशासन की वेबसाइट पर अपलाेड कर दिया जाएगा। इसके साथ ही स्कूलाें काे भी भेज दिया जाएगा। जिसके आधार पर नामांकन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। ऐसे में अभिभावकाें काे जिला प्रशासन की वेबसाइट देखते रहने काे कहा गया है। विदित हाे कि पूर्वी सिंहभूम जिले में तीन विद्यालयाें काे उत्कृष्ट विद्यालय घाेषित करते हुए सीबीएसई स्कूल में बदला गया है। इसमें बीपीएम प्लस टू उवि बर्मामाइंस, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय सुंदरनगर व जमशेदपुर बालिका प्लस टू उवि साकची शामिल है। इन विद्यालयों में नामांकन लिए आयोजित हुए प्रवेश परीक्षा 1638 से अधिक विद्यार्थी शामिल हुए थे। ऐसे में अब विद्यार्थियाें व उनके अभिभावकों काे रिजल्ट का इंतजार है। चयनित तीनाें स्कूलाें में अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई हाेगी।

कुल 565 सीटाें पर हाेना है दाखिला:
तीनाें उत्कृष्ट विद्यालयाें में कुल 565 सीट निर्धारित है। इसमें जमशेदपुर बालिका प्लस टू उवि साकची में 240, बीपीएम प्लस टू उवि बर्मामाइंस में 300 व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सुंदरनगर 25 सीट है। जहां बीपीएम प्लस टू स्कूल में लड़के व लड़की दाेनाें का एडमिशन हाेना जबकि शेष दाे स्कूलाें में सिर्फ लड़कियाें का दाखिला हाेगा।

Related Articles