Home » सीहोर में बोरवेल में फँसी बच्ची, तीन दिन से सृष्टि को निकालने में जुटी सेना, तीसरे दिन एक्सपर्ट्स ने महाराष्ट्र से मंगवाया रोबोट

सीहोर में बोरवेल में फँसी बच्ची, तीन दिन से सृष्टि को निकालने में जुटी सेना, तीसरे दिन एक्सपर्ट्स ने महाराष्ट्र से मंगवाया रोबोट

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

मध्य प्रदेश में सीहोर जिले के मुंगावली गांव में 6 जून को खेलते समय बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची सृष्टि को निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बुधवार को एनडीआरएफ और एसडीईआरएफ के प्रयास विफल होने के बाद बैरागढ़ ईएमई सेंटर से आर्मी को बुलाया गया। आर्मी जवान 300 फीट गहरे बोरवेल में 100 फीट की दूरी पर फंसी सृष्टि को रॉड हुक की मदद से 10 फीट ऊपर ले आए थे, लेकिन बच्ची फिसललकर करीब 150 फीट नीचे पहुंच गई। इसके बाद आर्मी की सलाह पर रोबोट के साथ विशेषज्ञों की टीम मौके पर बुलाई गई है। रोबोट की मदद से बच्चे को बचाने की कोशिश की जा रही है।

रोबोटिक आर्म की मदद से निकालने का प्रयास जारी

दिल्ली और जोधपुर से पहुंची एक्सपर्ट टीम ने सुबह करीब 9 बजे मोर्चा संभाला है। बच्ची को रोबोटिक आर्म की मदद से निकालने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं, दो राक ड्रिल मशीन से बोरवेल के समानांतर गड्ढे की खोदाई भी जारी है। सुबह 9 बजे तक 40 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया है।

सीएम शिवराज ने की प्रार्थना

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि सीहोर जिला ग्राम मुंगावली की बेटी सृष्टि बोरवेल में गिर गई थी। रेस्क्यू टीम बच्ची को सुरक्षित बचाने हेतु प्रयासरत है। हमारी कोशिश है कि बच्ची को सुरक्षित निकाला जाए और भगवान से प्रार्थना है कि हम सफल हों। वहीं, साक्षी प्रज्ञा ठाकुर ने बुधवार को घटनास्थल पर पहुंचकर राहत-बचाव की जानकारी ली थी। उन्होंने बच्ची के परिवारजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया।

मंगलवार की दोपहर हुआ हादसा

मुंगावली गांव की रहने वाली ढाई साल की सृष्टि मंगलवार की दोपहर घर के बाहर खेल रही थी। तभी वह खेत में पहुंच गई। वह खेलते-खेलते बोरवेल में गिर गई। इस हादसे के बाद माता-पिता, दादी का रो-रोकर बुरा हाल है। सृष्टि अपने माता-पिता की बड़ी है।

Related Articles