

धनबाद : ईसीएल मुगमा एरिया की कापासारा आउटसोर्सिंग परियोजना परिसर गुरुवार की सुबह अखाड़े में तब्दील हो गया। कापासारा आउटसोर्सिंग प्रबंधक हरि शंकर पाण्डेय उर्फ बाबा और आउटसोर्सिंग में कार्यरत मजदूरों में जमकर मारपीट हुई। इसमें दोनों ओर से आठ लोग घायल हो गए। मारपीट के बाद आउटसोर्सिंग प्रबंधक बाबा की पत्नी ने मोर्चा संभाल ली। परन्तु घायल युवकों के परिवार वालों ने उसकी भी फजीहत की। घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची गलफरबाड़ी ओपी पुलिस और निरसा थाने की पुलिस ने स्थिति को संभाला और आउटसोर्सिंग प्रबंधक की पत्नी को वापस घर भेजा। साथ ही सभी घायलों को अस्पतालों में भेजा। दोनों ओर से एफआइआर दर्ज करने की लिए मजदूरों की ओर से मासस के निरसा पार्टी कार्यालय और आउटसोर्सिंग प्रबंधक को ईसीएल मुगमा एरिया के प्रबंधक के साथ तैयारी चल रही है।


कापासारा आउटसोर्सिंग में मारपीट की घटना के बाद मधुसूदन बाउरी को चेतावनी देते आउटसोर्सिंग प्रबंधक हरीशंकर पांडेय।
यह है मामला : कापासारा आउटसोर्सिंग में गुरुवार को आउटसोर्सिंग प्रबंधक हरि शंकर पाण्डेय उर्फ बाबा के निजी सुरक्षा कर्मियों ने सुबह छह बजे पेट्रोलिंग के लिए कापासारा आउटसोर्सिंग आए ।उस समय कापासारा आउटसोर्सिंग मोड़ के समीप रहने वाला आउटसोर्सिंग में कार्यरत मजदूर बिट्टू गोस्वामी उर्फ मोना और नीमडंगाल निवासी मधु बाउरी घर के जलावन के लिए झोड़ी में कोयला उठा रहे थे। ठीक उसी समय आउटसोर्सिंग प्रबंधक के निजी सुरक्षा कर्मियों ने दोनों को उठाकर आउटसोर्सिंग प्रबंधक के कार्यालय ले गए और बाथरूम में रखकर दोनों की बंदूक के बैट से भरदम पिटाई कर दी। इससे दोनों घायल हो गए।उसके बाद छोड़ दिया। दोनों ने आकर अपनी परिवार वालों की घटना की जानकारी दी। ठीक उसी समय आउटसोर्सिंग प्रबंधक हरि शंकर पाण्डेय उर्फ बाबा अपने सहयोगियों के साथ कापासारा आउटसोर्सिंग पहुंच गए। घटना से गुस्साए दोनों के परिवार वाले और आस-पास के ग्रामीण पहुंचकर पत्थरबाजी शुरू कर दी।पत्थरबाजी होते देख आउटसोर्सिंग प्रबंधक के सहयोगी व रिश्तेदार हर्षित राय भागने लगे। ग्रामीणों ने उसे दौडा कर पकड़ा और दम भर पिटाई की। इसी बीच आउटसोर्सिंग प्रबंधक के एक और रिश्तेदार राहुल राय भागते दिखे। उसे भी ग्रामीणों ने खदेड़ कर पकड़ा और दम भर पिटाई कर दी। इधर बीच बचाव करने आए आउटसोर्सिंग प्रबंधक बाबा को भी ग्रामीणों ने दम भर पिटाई कर दी।स्थिति भयावह होते देख सभी ने किसी तरह भाग कर जान बचाई। आउटसोर्सिंग प्रबंधक बाबा अपने सहयोगियों के साथ भागने के बाद उसकी पत्नी कापासारा आउटसोर्सिंग पहुंच कर मोर्चा सम्भाली। वह सभी को गाली गलौज करने के साथ गोली मारने की धमकी देने लगी, तभी गुस्साए ग्रामीण महिलाएं भी उससे भीड़ गई और जमकर फजीहत की। वहां मौजूद गलफरबाड़ी ओपी पुलिस और निरसा थाने की पुलिस ने किसी तरह आउटसोर्सिंग प्रबंधक बाबा की पत्नी को बचाकर आउटसोर्सिंग से भेजा, तब जाकर मामला शांत हुआ। इधर कापासारा आउटसोर्सिंग का मजदूरों ने कार्य ठप कर दिया है।
ग्रामीणों का कहना था कि आउटसोर्सिंग प्रबंधक बाबा का अत्याचार बढ़ते जा रहा है। 5 जून को कापासारा आउटसोर्सिंग के समीप रहने वाला मदन यादव घर में जलावन के लिए कोयला ले रहा था तो आउटसोर्सिंग प्रबंधक के निजी सुरक्षा कर्मियों ने पिटाई कर दी थी।उसके एक दिन पहले आउटसोर्सिंग में ही चाय दुकान के बच्चा राजू कुमार अपनी दुकान के लिए कोयला ले रहा था। आउटसोर्सिंग प्रबंधक के निजी सुरक्षा कर्मियों ने उसे पकड़ कर सभी के सामने पैंट-शर्ट उतरवा कर नंगा कर दिया था। वहां लगभग सैकडों के तादात में महिला और पुरुष मौजूद थे ।
आउटसोर्सिंग परिसर में रहने वाली महिलाए शौचालय के लिए रात में जाती है तो उसे भी शौचालय करते समय खदेड़ दिया जाता है।
यदि कोई व्यक्ति या महिला आउटसोर्सिंग के आस-पास टहलते या बैठे हुए मिल जाते हैं तो उसे पकड़ पिटाई कर दी जाती है। आउटसोर्सिंग प्रबंधक बाबा के द्वारा हाइवा से कोयला चोरी कर बेच दिया जाता है। हम सभी अपने घर की जलावन के लिए कोयला नहीं ले सकते हैं।

