Home » VIRAL STORY : कोरियन बॉय ‘चार्ली’ की भोजपुरी और हिंदी सुनकर रह जायेंगे दंग

VIRAL STORY : कोरियन बॉय ‘चार्ली’ की भोजपुरी और हिंदी सुनकर रह जायेंगे दंग

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: भाषा की कोई सीमा नहीं होती, ठान लें तो आप किसी भी भाषाको आसानी से सीख व बोल सकते हैं. चाहे वो सात समंदर पार की ही भाषा क्यों न हो. आज हम ऐसे ही सख्स के बारे में करने जा रहे हैं जो पूरे भारत समेत विश्व में वायरल ब्वॉय के उभरे हैं. उनका नाम है चार्ली. वह मूल रूप दक्षिण कोरिया के रहने वाले हैं. चार्ली देखने में कोरियाई, जापानी, चीनी व नॉर्थईस्ट के कंपोजिशन लगते हैं. कोरिया के होने के बावजूद वो अच्छी हिंदी बोलने के साथ ही फराट्टेदार भोजपुरी में बात कर लेते हैं. यहां तक कि भोजपुरी गाने भी अच्छी तरह गा लेते हैं. सोशल मीडिया में इन दिनों चार्ली छाये हुए हैं. उनका भोजपुरी में इंटरव्यू काफी वायरल हो रहा है. लोग उनके बारे में इंटरनेट पर खूब सर्च कर रहे हैं. विश्व में ऐसे कई लोग हैं जो दुनिया भर से भारत आते हैं और यहां कि भाषा, संस्कृति, रीतिरिवाज आदि सीखते हैं. इस कोरियाई मूल के व्यक्ति चार्ली का एक वीडियों खूब वायरल हो रहा है जिसमें वो भोजपुरी का लोकप्रिय गीत ‘लॉलीपॉप लागेलू’ गाते दिख रहे हैं. हर कोई इसे देखकर आश्चर्य चकित है. ‘चार्ली’ ने बताया कि उसे भारत से काफी प्यार है. उन्होंने बताया कि उन्हें केवल हिंदी ही नहीं बिहारी लहजे को भी अपनाया है. चार्ली एक कोरियाई कंटेंट क्रिएटर हैं. उनका एक वीडियो भारतीय मूल के प्रशांत कुमार से हिंदी और भोजपुरी में बात करते हुए वायरल हो रहा है, तब से उन्हें हर सोशल मीडिया प्लेटफॉम पर देखा जा रहा है. वायरल वीडियो को शुरुआत में प्रशांत कुमार द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया था और चार्ली को पटना में कुछ जगहों की खोज करते हुए दिखाया गया है. लेकिन बाद में चार्ली ने अपने यूट्यूब चैनल पर 3 साल बाद पटना जाने का अपना अनुभव साझा करते हुए व्लॉग शेयर किया है. इंस्टाग्राम पर अब तक इस वीडियो को 76,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है. कई लोगों ने पोस्ट पर कमेंट किया है. उनके सोशल मीडिया एकाउंट पर अलग-अलग कमेंट आ रहे हैं. आप ‘गजब भोजपुरी बोल रहे हो’ एक दूसरे यूजर ने लिखा, वह मुझसे ज्यादा बिहारी हैं. चार्ली देखने में बिल्कुल हम भारतियों से अलग दिखते हैं.
चार्ली ने 12वीं तक की पढ़ाई पटना की हैं :
चार्ली ने 12वीं तक की पढ़ाई पटना में की. इसके बाद वह उच्च शिक्षा के लिए अपने देश दक्षिण कोरिया चले गये. उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि वे 20 साल तक पटना में रहे है. उन्होंने बताया कि जब वे एक साल के थे तो उनके पैरेंट्स इंडिया में काम के लिए आये थे, तब से उन्हें भी यहां रहना पड़ा. उन्होंने बताया कि उनकी मां अभी भी पटना में रहती हैं. चार्ली को पटना और लिट्टी चोखा बहुत पसंद है. उन्होंने बताया कि पिछले दिनों 3 साल बाद इंडिया आये हैं, वीडियो वायरल होने के बाद लोगों के लगातार फोन आ रहे हैं. बचपन की बात शेयर करते हुए बताया कि उनका सड़क पर आम लोगों द्वारा प्रतिदिन इंटरव्यू होता था, जिसमें उनके परिवार देश, भाषा, रीति-रिवाज के बारे में पूछते थे. उन्होंने कहा कि इंडिया में बहुत सारे उनके दोस्त हैं, जो उन्हें बहुत प्यार करते हैं.ते थे उन्होंने कहा कि इंडिया में बहुत सारे उनके दोस्त है, जो उन्हें बहुत प्यार करते है

Related Articles