

नालंदा : नालंदा के नालंदा विश्वविद्यालय, राजगीर में ‘मानवाधिकार के रूप में मानवीय मूल्य’ विषय पर जी- 20 का दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन का शुभारंभ बिहार के राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ अर्लेकर ने किया. सम्मेलन को संबोधित करते हुए राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर ने कहा कि वसुधैव कुटुम्बकम की भावना को पूरे विश्व में साकार करना है . भारत प्राचीन काल से पूरे विश्व को एक परिवार मानता है . उन्होंने कहा कि जी- 20 की बैठक में इसी सोच को आगे बढ़ावा दे रहे शहर . उन्होंने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम के इस मूल भाव को संजोए हुए रखेंगे तो मानवाधिकार का मुद्दा सामने नही आएगा. उन्होंने कहा कि जी – 20 का एक हिस्सा है नालंदा विश्वविद्यालय में जी- 20 का आयोजन. राजपाल ने कहा कि एक अच्छा इंसान बनने की दिशा में विचार करने की आवश्यकता है . उन्होंने कहा कि नालंदा विश्वविद्यालय ने मानवाधिकार और मानवीय मूल्य को बढ़ावा देने का प्रयास किया जो बहुत ही सुंदर है. इसकी आवश्यकता पूरे विश्व को है.

