Home » JAMSHEDPUR : बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित

JAMSHEDPUR : बोर्ड परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी हुए सम्मानित

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

जमशेदपुर: झारखंड अधिविद्य परिषद द्वारा आयोजित वर्ग दशम,नवम एवम अष्टम की परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पीपुल्स अकादमी मॉडल विद्यालय में सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में रामकृष्ण मिशन जमशेदपुर के सनत महाराज जी रामकृष्ण उपस्थित थे। द्यार्थियों को सम्मानित करते हुए उन्हें सर्वोत्कृष्ट चरित्र के रूप में स्वयं को विकसित कर राष्ट्र की सेवा के लिए प्रेरित किया तथा इस कार्य के लिए मिशन के संकल्प को दुहराया। विशिष्ट अतिथि विधायक प्रतिनिधि एसपी सिंह ने विद्यार्थियों के प्रयासों का सम्मान करते हुए उन्हें उत्तरोत्तर विकास करने की शुभकामना दी। समारोह में विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष विद्यासागर महतो एवं शिबाशीष चक्रवर्ती ने भी विद्यार्थियों को आशीष दिए। पूरा कार्यक्रम स्कूल के प्रिंसिपल चंद्रदीप पांडे की देख रेख में संपन्न हुआ
श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों के नाम
वर्ग दशम
1.मरियम सागर कुजूर प्रथम 84.4 ℅
2.जयंती पिंगवा द्वितीय 84.2%
3.वर्षा गोप तृतीय 81.2%
4.श्रुति एकता कुजूर चतुर्थ 80,.2%
वर्ग नवम
1.सोनाली कर्मकार प्रथम
2 अपर्णा पोद्दार द्वितीय
3. पंकज कुमार,विशाल मुंडा,सपन महतो तृतीय
वर्ग अष्टम
1.आशुतोष कुमार प्रथम
2.राधिका कुमारी.द्वितीय
3.धनेश्वर पारेया, मुन्नी माझी ,सोनू टुडू तृतीय

Related Articles