जमशेदपुर : डिमना चौक स्थित एमजीएम मेडिकल कालेज में 800 सीट का ऑडिटोरियम ढहने लगा है। ऑडिटोरियम के अंदर फाल्स सीलिंग टूट कर गिर रहा है। जबकि स्टेज भी धंस गया है। इससे कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। नेशनल मेडिकल कमीशन (एनएमसी) के निर्देश पर 800 सीट का अत्याधुनिक ऑडिटोरियम का निर्माण वर्ष 2016 में कराया गया था। तब कालेज के प्रिंसिपल डा. एएन मिश्रा थे और इसका उद्घाटन तत्कालीन मुख्यमंत्री रघुवर दास ने किया था, लेकिन उसके कुछ ही माह के बाद यह ऑडिटोरियम बंद हो गया। चूंकि फाल्स सीलिंग टूटकर गिरने लगा। इसके साथ ही स्टेज भी धंसने लगा। वहीं, एमबीबीएस छात्रों के लिए कॉलेज परिसर में खेलने का मैदान भी नहीं है। जबकि एनएमसी के मानकों में आडिटोरियम व खेल का मैदान होना अनिवार्य है। एनएमसी के निर्देश पर ही ये दोनों चीज का निर्माण किया गया था। लेकिन अब दोनों में ही पेंच फंस गया है। अगर, जल्द ही इसका समाधान नहीं निकाला गया तो एनएमसी सख्त कदम उठा सकती है। ऐसे में एमबीबीएस की सीट घट सकती है। इसे लेकर कालेज प्रबंधन काफी परेशान दिख रहा हैं।
विभाग से की गई शिकायत
एमजीएम मेडिकल कालेज के प्रिंसिपल डा. केएन सिंह का कहना है कि ऑडिटोरियम को लेकर कई बार विभाग को पत्र लिखा गया है लेकिन अभी तक कोई पहल नहीं हुई है। वहीं, एमबीबीएस छात्रों के लिए खेल के मैदान का निर्माण एलएंडटी कंपनी द्वारा किया जाना है लेकिन अभी तक कोई सकारात्मक रूख नहीं दिखा है। जबकि ये दोनों अनिवार्य है। खेल के मैदान का निर्माण एमजीएम थाने के समीप होना है।
JAMSHEDPUR : एमजीएम में ढहने लगा 800 सीट का ऑडिटोरियम, टूटकर गिर रहा फाल्स सीलिंग
66