

बरहड़वा (साहिबगंज) : कोटालपोखर थाना क्षेत्र के श्रीकु़ंड निवासी अफजल हुसैन का शुक्रवार को कोलकाता में अपहरण कर लिया गया। अपहर्ताओं ने उससे 40 लाख रुपए फिरौती की मांग की। दो लाख 90 हजार रुपए लेने के बाद शनिवार की देर रात में हावड़ा में लाकर छोड़ दिया। कोलकाता के गोलाबाड़ी थाना में अफजल से घटना के संबंध में पूछताछ चल रही है। स्वजनों के अनुसार दो लाख 90 हजार रुपए अपहर्ताओं के बैंक खाते में भेजने के बाद अफजल हुसैन को छोड़ा गया है। इस संबंध में अफजल हुसैन के छोटे भाई अनवर आलम ने शनिवार की देर रात कोटालपोखर थाने में आवेदन दिया था। उसने पुलिस को बताया था कि मेरा बड़ा भाई अफजल हुसैन नौ जून सुबह लगभग नौ बजे घर से कोलकाता जाने के लिए निकला। उसी दिन लगभग 11 बजे रात में अफजल हुसैन के मोबाइल फोन से मेरे दूसरे भाई जोहर आलम के मोबाइल फोन पर फोन कर बोला गया कि तुम्हारे भाई अफजल को बंधक बना लिया गया है। यदि जिंदा वापस चाहते हो तो 40 लाख रुपए नकद हावड़ा पहुंचा दो। बाद में अफजल के उसी नंबर से छोटे भाई मनोवर आलम के मोबाइल फोन पर फोन करके फिरौती की रकम की मांग की गई। 10 जून की शाम 6:15 बजे अफजल के मोबाइल फोन से मनोवर आलम के मोबाइल फोन पर फोन करके 40 लाख रुपए से घटाकर कर 15 लाख रुपए की मांग की गई। बाद में दो लाख 90 हजार रुपया खाते में जमा करने के बाद उसे छोड़ दिया गया। बरहड़वा एसडीपीओ प्रदीप कुमार उरांव ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर उसकी छानबीन की जा रही थी। इसी बीच सूचना मिली है कि अपहर्ताओं ने अपहृत को हावड़ा में छोड़ दिया है। उससे वहां की पुलिस पूछताछ कर रही है। यह अपहरण है या लेन देन का मसला है इस संबंध में विस्तृत जांच के बाद ही कुछ भी कहा जा सकता है। बताया जाता है कि अफजल हुसैन की बीज व कृषि कार्य में प्रयुक्त होनेवाली दवा की दुकान है।

