

रांची : 60-40 नियोजन नीति के विरोध में झारखंड बंद के दूसरे दिन भी छात्र संगठनों ने विभिन्न जगहों पर प्रदर्शन किया। बंद समर्थकों ने कांके चौक, बिरसा चौक, हिनू चौक, डोरंडा चौक समेत में रोड में प्रदर्शन किया। छात्र संगठनों ने बांस बल्ली से सड़क को जाम कर नारेबाजी करते हुए नियोजन नीति का विरोध किया। हालांकि बंद को लेकर पुलिस पहले सतर्क दिखी। प्रदर्शन कर रहे जितेंद्र कुमार महतो, संजय महतो को बूटी मोड़ में बंद के दौरान गिरफ्तार कर खेलगांव थाना लाया गया है। शहर में गाड़ियों का आवागमन जारी रहा। बता दें कि झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के आह्वान पर 60-40 नियोजन नीति के विरोध में 10 और 11 जून को झारखंड बंद किया गया है। शहर में सुबह से ही गाड़ियों की आवाजाही जारी रही। जबकि बस स्टैंड पर बसों की आवाजाही प्रभावित रही।

झारखंड स्टेट स्टूडेंट्स यूनियन के अध्यक्ष देवेंद्र नाथ महतो के साथ अन्य सदस्य सुबह से ही शहर के विभिन्न जगहों पर जाकर दुकानदारों और वाहन चालकों से बंद समर्थन की अपील करते दिखे। सभी छात्र नेताओं ने खादगढ़ा बस स्टैंड पर जाकर बसों की आवाजाही बंद रखने की अपील कर रहे थे। जो बस यहां आ रही रही थी या फिर खुल रही थी उसे रोकने का प्रयास किया गया। यद्यपि अहले सुबह जो बसें बाहर से आई उसे बंद के असर से दूर रखा गया। सभी छात्र नेताओं ने राज्य सरकार की नियोजन नीति के विरोध में नारे लगाते दिखे। इस दौरान उन्होंने सभी बस एसोसिएशन, ट्रक एसोसिएशन, दुकानदार संघ, बाजार समितियों को बंद में सहयोग करने की अपील कर रहे थे।

मिल रहा सांसद व विधायक का सहयोग :

देवेंद्र नाथ महतो ने कहा कि 31 दिवसीय महा जनांदोलन के प्रथम चरण में 42 सत्ता पक्ष के विधायक समेत कुल 72 विधायकों तथा 13 सांसदों ने लिखित समर्थन दिया है। दूसरे चरण में संपूर्ण झारखंड के हाट बाजार में मांदर नगाड़ा बजाकर सखुआ पत्ता घुमाकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया। जिसमें सबों का सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि इस बंद से आवश्यक मेडिकल सेवाओं को बंद से मुक्त रखा गया है। बंद को सफल बनाने के लिए झारखंड के विभिन्न आदिवासी मूलवासी सामाजिक संगठन ने अपना समर्थन दिया है। देवेंद्र ने कहा कि यूनियन की मांग है कि झारखंडी हित में क्षेत्रीय और जनजातीय भाषा से सुसज्जित खतियान आधारित संवैधानिक नियोजन नीति लागू कर सभी रिक्त पदों पर नियुक्ति की जाए।
