Home » आदित्यपुर : नियोजन नीति के विरोध में छात्र संगठनों के विरोध का दूसरे दिन भी दिखा असर, टाटा कांड्रा मार्ग दो घंटे तक रहा जाम

आदित्यपुर : नियोजन नीति के विरोध में छात्र संगठनों के विरोध का दूसरे दिन भी दिखा असर, टाटा कांड्रा मार्ग दो घंटे तक रहा जाम

by Rakesh Pandey
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Follow Now

आदित्यपुर : झारखंड सरकार के 60-40 नियोजन नीति के विरोध में झारखंडी भाषा खतियानी संघर्ष समिति एवं संयुक्त झारखंड स्टूडेंट यूनियन के आह्वान पर बुलाए गए दो दिवसीय झारखंड बंद का असर लगातार दूसरे दिन रविवार को भी देखने को मिला ।

इस दौरान सरायकेला- खरसावां जिला के गम्हरिया स्थित केरला पब्लिक स्कूल के समक्ष सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी जुटे और टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। यह जाम करीब डेढ़ से दो घंटे तक रहा। जिसकी वजह से मार्ग के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी।  इस दौरान प्रदर्शनकारियों 60-40 नाय चलतो, कैसे लिया झारखंड- लड़के लिया झारखंड… जैसे नारे लगाते नजर आए। हालांकि जाम की सूचना पाकर मौके पर पहंची पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को समझा बुझाकर मार्ग को खाली कराया। इस विरोध प्रदर्शन की खास बता यह रही कि इसमें युवाओं के अलावां बड़ी संख्या में महिलाएं व बुजुर्ग भी शामिल हुए। विदित हो कि बता दें कि राज्य सरकार द्वारा लाए गए 60- 40 नियोजन नीति को लेकर स्थानीय लोग लगातार विरोध कर रहे हैं इसमें छात्र संगठन भी शामिल हैं। इनका कहना है कि इस नीति के लागू होने से यहां के स्थानीय एवं मूलवासियों के अधिकारों का हनन होगा जिसका वे कभी समर्थन नहीं करेंगे और लगातार विरोध करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि यह एक झांकी है अगर सरकार ने इस नीति को वापस नहीं लिया तो आगे इससे भी बड़ा उग्र आंदोलन होगा।

Related Articles