

धनबाद : मैथन डैम के चम्मच पहाड़ के समीप रविवार की सुबह करीब सात बजे तैराकी सीखने के चक्कर में केंद्रीय विद्यालय की 11वीं के 16 वर्षीय छात्र विशाल वर्णवाल की डूबने से मौत हो गई। जबकि उसका साथी दीपक कुमार बाल-बाल बच गया। किसी तरह वह तैरकर पानी से बाहर निकला और आसपास के लोगों को घटना की सूचना दी। इसके बाद स्थानीय नाविकों एवं गोताखोरों की मदद से डूबे छात्र विशाल की काफी खोजबीन शुरू की गई। करीब तीन घंटे बाद शव को डैम के पानी से बाहर निकाला जा सका। शव के बाहर आते ही मृतक के पिता काशी वर्णवाल, उसकी मां व परिवार के लोग फूट-फूट कर रोने लगे। घटना की जानकारी पाकर मैथन थाने की पुलिस व अन्य लोगों की काफी भीड़ जुट गई। मृतक के साथी सह केंद्रीय विद्यालय मैथन के ही 11वीं के छात्र दीपक कुमार ने बताया कि वह अपने साथी विशाल के साथ रविवार सुबह अपने आवास कुमारधुबी के मैथन मोड़ स्थित आवास से मैथन डैम पहुंचकर पानी में उतरकर तैराकी सीखने लगे। इसी दौरान विशाल पानी की गहराई की ओर चला गया और मेरे आंखों के सामने देखते ही देखते डूब गया। मैंने अपने तौर से उसे बचाने की पूरी कोशिश की, परंतु बचा नहीं सका। बाद में आसपास के लोगों से मदद मांगी। तबतक काफी देर हो चुकी थी। घटना के बाद दीपक सदमें में है। मृतक विशाल इकलौता पुत्र था। विशाल की मौत की खबर सुनकर उसके साथ पढ़ने वाले केंद्रीय विद्यालय मैथन के छात्र घटनास्थल पर पहुंचकर गमगीन दिखे।
सेना के अग्नि वीर पद पर विशाल का हुआ था सिलेक्शन : पिता काशी वर्णवाल ने रोते हुए कहा कि मेरा पुत्र विशाल का सिलेक्शन कुछ दिन पूर्व सेना के अग्नि वीर के पद पर हुआ था। हाथ टूटने के कारण मैंने नहीं भेजा था। अगर वह चला जाता तो आज उसकी जान नहीं जाती।

